23.3 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

दर्दनाक हादसा- तेज रफ्तार वाहन ने ली महिला की जान, हुई मौत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। वहीं झज्जर में बस का इंतजार कर रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने के कारण महिला को गंभीर चोटें आई। वहीं घायल महिला को लहूलुहान अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी।

झज्जर निवासी रामनिवास ने बताया कि उसकी छुछकवास चौक पर किताबों की दुकान है। शनिवार को उसकी बेटी अनुराधा व भाई की पत्नी 36 वर्षीय मोनिका चौक पर बस का इंतजार कर रही थी। बीमारी के कारण रोहतक दवाई लेने के लिए जा रही थी और बस का इंतजार कर रही थी।

इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक आया और मोनिका को सीधी टक्कर मार दी। इसका पता लगते ही वह खुद भी घटनास्थल पर पहुंचा। जहां पर मोनिका खून से लथपथ पड़ी हुई थी। मृतका के स्वजनों के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में ग्रुप- डी का रिजल्ट जारी

Voice of Panipat

बाबा रामदेव ने फिर साधा निशाना, कहा- ड्रग माफिया का तैयार सिलेबस पढ़ रहे हैं डॉक्टर

Voice of Panipat

Haryana पुलिस में बड़ा फेरबदल, 4 साल बाद बदले गए CID चीफ

Voice of Panipat