21.3 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

आज से खाटू श्याम के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- राजस्थान के फेमस खाटू श्याम धाम जाने के लिए ट्रेनों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से 24 से 27 नवंबर तक 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.. जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का आज से संचालन किया जा रहा है..  उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल रेलसेवा 24, 25 और 27 नवंबर को (3 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी..

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 24, 25 और 27 नवंबर को (3 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी.. यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवंबर तक (4 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी.. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवंबर तक (4 ट्रिप) रींगस से 15 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी..

यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी..

2 दिन पहले बुधवार की देर रात रेवाड़ी जंक्शन पर हंगामे जैसे हालात बन गए थे.. खाटू श्याम जाने के लिए रेवाड़ी जंक्शन पर भारी भीड़ उमड़ी थी.. हालात ये बने कि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली.. यात्रियों के खिड़की और दरवाजों पर लटकने की वजह से चेतक एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटे देरी से चल पाई थी.. इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों के संचालन में भी देरी हुई.. हंगामे के आसार को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ के अलावा रेवाड़ी के विभिन्न थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA की बेटी शिफा बनेगी साइंटिस्ट, IISER और NISER की परीक्षा पास की

Voice of Panipat

Haryana:- Hooda की रैली के बाद Congress को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए 2 पार्षद

Voice of Panipat

बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,जानिए आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत क्या है

Voice of Panipat