April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

3 से चलेंगी खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिध्द खाटू श्याम धाम के लिए रेलवे की तरफ से 3 फरवरी से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.. रेलवे द्वारा खाटू श्याम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं…

गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को (7 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को (7 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेम में डेमू रैंक के 10 डिब्बे होंगे।

गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 और 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24, 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BIKE चोरी करने वाले गिरफ्तार, 1 मोबाईल और 4 Bike बरमाद

Voice of Panipat

PANIPAT:- पढ़ाई न करने पर मां ने डांटा बेटी को, आहत होकर बेटी ने छोड़ा घर

Voice of Panipat

पति से अलग रह रही महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, युवक के खिलाफ केस दर्ज.

Voice of Panipat