August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में भ्रष्टाचार के मामले में SP ने होमगार्ड को किया बर्खास्त, ASI महिला हुई सस्पेंड

वॉयस ऑफ पानीपत (कुलवंत सिंह ) :- पानीपत जिले के इसराना थाना में कार्यरत एक होमगार्ड ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर दो लोगों से 1100 रुपए लिए, जिसके बारे में खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस उच्च अधिकारियों को इस संदर्भ में कुछ इनपुट मिले। इसके बाद पीड़ितों से संपर्क साधा गया और उन्होंने होमगार्ड द्वारा रुपए लिए जाने की पुष्टि की।

होमगार्ड हुआ बर्खास्त, ASI हुई सस्पेंड

आरोपी होमगार्ड पर भ्रष्टाचार अधिनियम 7 और 13 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। SP शशांक कुमार सावन ने मामले का पता चलते ही होमगार्ड को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इसी के साथ पासपोर्ट वेरिफिकेशन की ड्यूटी में लगाई गई थाना की महिला जांच अधिकारी ASI को सस्पेंड कर दिया गया है।

आखिर क्यों किया ASI रानी को बर्खास्त 

मामले में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए ASI रानी को अधिकृत किया गया था। उसने खुद मौके पर न जाकर होमगार्ड को भेज दिया। इस तरह से उसने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती।  जब ये मामला SP के पास गया तो उनके आदेश पर होमगार्ड पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया व महिला ASI को सस्पेंड कर दिया गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Super Dancer Chapter- 4 में लौटीं शिल्पा शेट्टी, सेट पर सभी ने किया अच्छे स्वागत

Voice of Panipat

INDIA ब्लॉक की बैठक आज, TDP- JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

Voice of Panipat

कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने की गाइडलाइंस जारी

Voice of Panipat