20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsIndia-PoliticsPanipatPANIPAT NEWSPanipat Politics

इसरो ने रचा इतिहास, सोलर मिशन आदित्य-L1 लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- इसरो का आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट (Aditya-L1 Spacecraft) 126 दिनों में 15 लाख किमी की दूरी तय करने के बाद आज सन-अर्थ लैग्रेंज पॉइंट 1 (एल1) पर पहुंच गया है.. पीएम नरेंद्र मोदी ने आदित्य-एल1(PM Narendra Modi Aditya-L1) के हेलो ऑर्बिट में एंट्री करने की देशवासियों को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर की है.. ये मिशन 5 साल का होगा.. स्पेसक्राफ्ट में 440एन लिक्विड अपोजी मोटर लगी है, जिसकी मदद से आदित्य-एल1 को हेलो ऑर्बिट में पहुंचाया गया.. यह मोटर इसरो के मार्स ऑर्बिटर मिशन (orbiter mission) में इस्तेमाल की गई मोटर के समान है.. इसके अलावा आदित्य-रु1 में आठ 22एन थ्रस्टर और चार 10एन थ्रस्टर हैं, जो इसके ओरिएंटेशन और ऑर्बिट को कंट्रोल करने के लिए जरूरी हैं.. एल1 अंतरिक्ष में ऐसा स्थान है, जहां पृथ्वी और सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्तियां संतुलित होती हैं.. हालांकि एल1 तक पहुंचना और स्पेसक्राफ्ट को इस ऑर्बिट में बनाए रखना कठिन टास्क है.. एल1 का ऑर्बिटल पीरियड करीब 177.86 दिन है..

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक्स पर लिखा, ‘भारत ने एक और लैंडमार्क कायम किया है.. सूर्य का अध्ययन करने वाला भारत का स्पेसक्राफ्ट आदित्य एल1 अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच गया है.. यह सबसे जटिल और पेचीदा अंतरिक्ष अभियानों को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम का प्रमाण है.. मैं इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं.. हम मानवता को फायदा पहुंचाने के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस दिन रहेगा देशभर में किसानों का भारत बंद, पढिए क्या रहेगा बंद और खुला.

Voice of Panipat

हरियाणा में बर्फी को लेकर दूल्हा-दुल्हन में लड़ाई, भरें मंडप में टूट गई शादी, पुलिस और कई गांव के पंचायत मौके पर

Voice of Panipat

CM सैनी से मिले ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर

Voice of Panipat