December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHealthIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सेहत के लिए बेहद गुणकारी है soaked dry fruits, जानें इनके फायदे

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- जब भी हम एक स्वस्थ नाश्ते के बारे में बात करते है.. तो सूखे मेवों का जिक्र जरूर होता है। आप इन्हें कई तरीकों से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.. कुछ लोग जहां ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) को डेसर्ट, स्मूदी और ओटमील के साथ खाना पंसद करते हैं.. तो वहीं कुछ इसे अकेले खाना पसंद करते है.. इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों की बात करें तो सूखे मेवे कुछ सेहत को दुरुस्त करने के साथ-साथ एनर्जी को भी बढ़ाते हैं.. हालांकि, सूखे मेवे को सीधा ऐसे ही खाने के मुकाबले इसे भिगोकर खाना ज्यादा सेहतमंद होता है.. इन्हें भिगोने से इन सूखे मेवों का बेहतरीन फायदा मिलता है..अगर आप भिगोए हुए सूखे मेवों से होने वाले फायदों से अनजान हैं, तो चलिए जानते हैं उन ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) के बारे में, जिन्हें भिगोकर खाने से ज्यादा फायदा मिलता है..

अखरोट:- दिमाग को तेज बनाने के लिए अक्सर कई सारे लोग अखरोट को अपनी डाइट में शामिल करते हैं.. दिमाग के लिए फायदेमंद अखरोट खांसी और कब्ज जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है.. यह ड्राई फ्रूट ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, खनिज और विटामिन से भरपूर है.. अखरोट में मौजूद हेल्दी फैटी एसिड की मात्रा व्यक्ति को वजन कम करने में भी मदद कर सकती है..

बादाम:- सबसे अच्छे सूखे फलों में से एक है, क्योंकि यह विटामिन ई, एंटीऑक्सिडेंट और एसेंशियल ऑयल से भरपूर है.. बहुत से लोग इन्हें कच्चा या भूनकर खाना पसंद करते हैं.. यह त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने अलावा आपके दिल को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है..

किशमिश:- क्या आप जानते हैं भीगी हुई किशमिश वास्तव में आपको कब्ज से राहत दिला सकती है..विशेषज्ञों के अनुसार, किशमिश काफी गर्म प्रकृति की होती है और जब आप इसे पानी में भिगोते हैं और जागने के बाद सबसे पहले इसे खाते हैं, तो यह मल त्याग को सुचारू करने में मदद करता है.. इसके अलावा, जब आप भीगी हुई किशमिश खाते हैं, तो यह एसिडिटी के इलाज में भी मदद करती है..

अंजीर:- एक स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट है,जो फाइबर से भरे होते हैं.. इसकी खास बात यह है कि इसमें कोई फैट, कोलेस्ट्रॉल नहीं होता.. साथ ही इसमें कार्ब्स और चीनी की संतुलित मात्रा भी पाई जाती है.. इन्हें भी भिगोकर खाने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं.. इन्हें भिगोकर खाना प्रजनन स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है..

छुहारा:- फाइबर का एक बड़ा स्रोत है और इसमें कुछ महत्वपूर्ण विटामिन और खनिज होते हैं.. शोध से पता चलता है कि जो लोग रोजाना छुहारा खाते हैं.. उन्हें कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं.. छुहारे में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फाइबर, जिंक, आयरन और विटामिन सी आदि पाए जाते हैं..जो पुरुषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है..छुआरा पुरुषों की शारीरिक कमजोरी दूर करने के साथ स्टैमिना बढ़ाने में भी मदद करता हैं..

काजू:- कई लोगों का पसंदीदा ड्राई फ्रूट होता है..यह एक स्वादिष्ट नट है, जिसमें बहुत से लाभकारी न्यूट्रिएंट्स होते हैं.. हेल्थ के लिए काजू खाना कई तरह से फायदेमंद है.. कई मामलों में यह ब्लड प्रेशर को मैनेज करने, वजन कम करने और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के रिस्क को कम करने में फायदेमंद है.. यह नट प्रोटीन, एसेंशियल मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर होते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश काबू, 4 चाकू व 1 स्कॉर्पियों गाड़ी बरामद

Voice of Panipat

HARYANA मे आज से स्कूलो मे दाखिले शुरू, साथ मे दी जाएंगी किताबें भी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

PANIPAT:- होली पर हुड़दंगबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर- SP अजीत सिंह शेखावत

Voice of Panipat