April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सरकारी नौकरी की इतनी चाह, फर्जी डिग्री से हासिल कर ली नौकरी, खुलासा हुआ तो नौकरी से हो गए बर्खास्त

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में बिजली निगम के समालखा सब डिवीजन में कार्यरत 4 कर्मचारियों पर बड़ी गाज गिरी है.. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत फर्जी डिग्री लगाकर काम कर रहे दो शिफ्ट अटेंडेंट ओर दो असिस्टेंट लाइनमैन को बिजली निगम के XEN  ने बर्खास्त कर दिया.. एक्सईएन डीएस धीमान ने बताया फर्जी डिग्री की शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने इनकी जांच की थी.. जांच में चारों कर्मचारियों के दस्तावेज फर्जी मिले.. जिसके आधार पर कार्यवाही की गई है..

उन्होने बताया कि समालखा सब डिवीजन में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत करीब 120 कर्मचारी लगे हुए है बाकि कर्मचारियों के के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी.. इससे पहले चारों आउटसोर्सिंग के तहत ठेकेदार के अधीन नौकरी कर रहे थे.. बर्खास्त किए गए कर्मचारी बिजली सब डिविजन का SA मोनू व सुशील समेत समालखा सब डिविजन का ALM राजकुमार और अशोक कुमार हैं..

*फर्जी दस्तावेज लगाए*

तीन ने नेशनल ITI झज्जर के फर्जी दस्तावेज लगाए थे SA मोनू मई 2018 से ठेकेदार के अधीन काम कर रहा है। जिसने नेशनल ITI झज्जर के फर्जी दस्तावेज लगाकर 2021 में नौकरी ली थी। वहीं SA सुशील जुलाई 2013 से ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था। जिसने भी नेशनल ITI झज्जर के फर्जी दस्तावेज लगाकर 2021 में नौकरी हासिल की थी। और ALM राजकुमार अक्टूबर 2017 से ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था। इसने ग्लोबल इंस्टीट्यूटऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ब्रिटिश अकादमी सफीदों के फर्जी दस्तावेज लगाकर 2021 में नौकरी ली। वहीं ALM अशोक कुमार नवंबर 2011 से ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था। इसने नेशनल ITI झज्जर के फर्जी दस्तावेज लगाकर 2021 में नौकरी हासिल की थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat के इसराना मे व्यक्ति ने कनपटी पर गो*ली मारकर दे दी जान, सु*साइड नोट बरामद

Voice of Panipat

20 महीने बाद फिर इन रूटों पर दौड़ी ट्रेन, यात्रियों के खिले चहरे

Voice of Panipat

कल तक करें इंडिया एक्ज़िम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन, ये लगेगी फीस

Voice of Panipat