33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में स्नैचिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने टोल प्लाजा के पास युवक से धोखाधड़ी कर 18300 रूपये की ठगी मामले में गिरोह के और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अजय निवासी नारायणा व रोहित निवासी सैनी कॉलोनी के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासाराम ने बताया कि गांव डुमियाना निवासी रोहताश पुत्र ममराज ने शिकायत देकर बताया था कि वह लखनऊ में ड्राइवरी करता है। 23 मार्च को शाम करीब 5:20बजे वह पानीपत टोल प्लाजा पर बस से उतरा तो वहा 4/5 लड़के रंग का खेल खेल रहे थे। वह पास में खड़ा होकर खेल देखने लगा। युवकों ने उसको खेलने व डबल पैसे जीतने का प्रलोभन दिया और पैसे दिखाने के लिए कहा। उसकी जेब में कैश नही था। युवकों ने उससे गूगल पे से 18300 रूपये अपने खाते में डलवा लिए। धोखाधड़ी से पैसे डलवाने के बाद सभी आरोपी मौक से फरार हो गए। रोहताश की शिकायत पर थाना सेक्टर 13/17 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर विलासाराम ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए खाते की जानकारी जुटाकर बीते शनिवार को आरोपी अजय निवासी कोहंड को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी नारायणा गांव के अजय व सैनी कॉलोनी के रोहित के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों ने ठगे 18300 रूपये बराबर 3 हिस्सों में बाट लिए थे। आरोपी अजय के कब्जे से 6 हजार रूपये बरामद कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी विजय व रोहित की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर विलासाराम ने बताया कि पुलिस ने देर शाम आरोपी विजय व रोहित को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने साथी आरोपी अजय के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को करने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से 12 हजार रूपये बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- HC ने शिक्षा विभाग पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

PANIPAT: सेनेटरी इंस्पेक्टर की रिपोर्ट तैयार, विजिलेंस को सौंपी जाएगी

Voice of Panipat

गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार, फौजी पर झूठा केस दर्ज करने पर DSP को किया सस्पेंड

Voice of Panipat