January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest News

जीजा ने किया नाबालिक लड़की के साथ गलत काम

वायस ऑफ पानीपत ( जिया)-हरीयाणा के सिरसा से रिश्तों को शर्मशार करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक जीजा ने नाबालिक लड़की से रेप किया….आपको बता दे लड़की की बड़ी बहन ने उसे अपना बच्चा संभालने के लिए अपने घर बुलाया था….वो बच्चे के साथ छत पर बने कमरे में अकेली ही सोती थी…तभी उसका जीजा रात को वहां उसके पास पहुंचा और उसके साथ गलत काम करने लगा फिर लड़की को डरा धमका कर चुक करा दिया की वो किसी को कुछ ना बताए डर के कारण लड़की ने किसी को कुछ नी बताया…..दोबारा फिर  25 अगस्त की रात को उसका जीजा अपनी पत्नी के सोने के बाद उसके पास छत पर आया और उसके साथ गलत काम किया…डर के कारण नाबालिग ने अपनी बहन को भी कुछ नहीं बताया…

लेकिन बार-बार जीजा की ऐसी हरकतों को वो सह न सकी और वो अगले दिन 26 अगस्त को अपने घर चली गई..घर जाने के बाद लड़की ने अपनी मां को सारी आपबीती बताई….. पुरे मामले को जानने के बाद अगले दिन लड़की के माता-पिता पुलिस थाने में गए और मामले की  शिकायत दर्ज करवाई, महिला सिरसा थाने में धारा 64(2)m, 64(2)f, 65(1), 351(3) व 6 पोक्सो एक्ट का केस दर्ज किया गया है…इसके बाद लड़की का मेडिकल करवाया….पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गाड़ी में उठाकर ले गए पति को, पत्‍नी ने दर्ज कराया अपहरण का केस, सच सामने आया तो उड़े होश

Voice of Panipat

हरियाणा पेपर फर्जीवाडे के बाद परीक्षा प्रणाली में बदलाव की तैयारी, सरकार खुद के स्टाफ से तैयार करवाएगी पेपर

Voice of Panipat

HARYANA:- बाजार से सामान लेने गई युवती संदिग्ध हालात में लापता

Voice of Panipat