13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ माननीय जिला उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने स्वय अपने हस्ताक्षर करके किया ।डॉ वीरेंद्र दहिया ने कहा कि समाज के लिए नशा बहुत ज्यादा घातक है । युवा व समाज को बचाने के लिए समिति की यह पहल प्रशंसनीय है ।


नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए हरियाणा सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में सहयोग करने के लिए नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने यह मुहिम चलाई है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़कर नशा मुक्त हरियाणा बनाने में समिति अहम भूमिका निभाए।पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए नशा मुक्त हरियाणा बनानें के लिए पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह जी ने भी स्वयं हस्ताक्षर करके समिति द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना की। इसके अतिरिक्त जिला अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पंकज यादव ने भी इस हस्ताक्षर अभियान की प्रशंसा की। समिति की अध्यक्ष सविता आर्या ने बताया कि हमारी समिति ने इससे पहले भी मिशन
एक लाख हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया था। इस बार भी स्कूल/कॉलेज के अलावा गांव गांव जाकर समिति युवाओं को नशा न करने के लिए जागरूक करेगी।क्योंकि आज युवा नशे की लत से ग्रस्त होकर अपने शरीर के साथ साथ स्वयं को अपराध की श्रृंखला में धकेल रहा है। हरियाणा सरकार के आंकड़ों के अनुसार नशा करने वाला व्यक्ति ही चोरी,डकैती रैप व अन्य घटना में शामिल पाया गया है।समिति इस नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान के तहत युवाओं को जागरूक करेगी ताकि वे सभ्य समाज के सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र हित में अपना योगदान दे सके।ताकि 2047 विकसित भारत का सपना पूरा हो सके ।


नशा मुक्त हरियाणा बनाने में सरकार और प्रशासन की ही नहीं, हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कला अध्यापक सुरेंद्र राठी ने कहा कि नशा नाश की जड़ है नशा करने वाला व्यक्ति समाज द्वारा बुरी नजर से देखा जाता है नशा चाहे किसी कभी चीज का हो उसका परिणाम हमेशा बुरा ही होता है ।इसलिए आओ हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे से होने वाली बुराईयों के प्रति जागरूक करें

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 1 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, 2998 एकड़ में खुलेगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर

Voice of Panipat

ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए UP में नाइट कर्फ्यू का लिया निर्णय

Voice of Panipat

गोली चला जानलेवा किया था हमला, 3 आरोपित 3 दिन की रिमांड पर

Voice of Panipat