20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

श्रीजा अकूला ने रचा इतिहास Table Tennis में वो कर दिखाया जिसके लिए तरसता था हिन्दूस्तान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारत की युवा महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने आज पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया.. उन्होंने विमंस सिगल्स के राउंड-16 में जगह बना ली है.. ये जीत उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर हासिल की..उन्होंने सिंगापुर की अपनी प्रतिद्वंद्वी जियान झेंग को 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से मात दी.. 26 साल की ये खिलाड़ी मनिका बत्रा के बाद भारत की दूसरी ऐसी टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी हैं जिसने ओलंपिक के प्री क्वार्टर में जगह बनाई है.. मनिका ने कुछ दिन पहले पेरिस ओलंपिक में ही ये मुकाम हासिल कर इतिहास रचा था.. श्रीजा भी उनके नक्शे कदम पर हैं..

*अकुला ने की शानदार वापसी*

श्रीजा अकुला ने इस मैट में दमदार वापसी की.. उन्हें झेंग ने पहले गेम में हरा दिया था.. श्रीजा ने हालांकि लड़ाई लड़ी थी लेकिन सफलता उन्हें मिली नहीं.. दूसरे गेंम में के आक्रमण में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने दमदार वापसी की.. श्रीजा ने शानदार सर्विस करते हुए झेंक को दबाव में डाला और इसका फायदा उठाया.. झेंग ने भी वापसी की कोशिश की लेकिन इस गेम में उनकी एक न चली.. तीसरे गेम तो श्रीजा ने झेंक को एकतरफा हराया.. चौथे गेम को जीतने में भी श्रीजा तो कोई परेशानी नहीं हुई.. हालाकिं पांचवा मैच शानदार रहा.. इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली.. अंत में श्रीजा की हुई जो गेम के साथ- साथ मैच भी अपने नाम करने में सफल रही..

TEAM VOICE OF PANIPAT

 

Related posts

ट्रैफिक नियमों का ना करें उल्ंघन, अब CCTV द्वारा काटेगा चालान, पढिए पूरी जानकारी

Voice of Panipat

हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर गृहमंत्री अनिल विज ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना

Voice of Panipat

सोना पहली बार 66 हजार के पार, इस साल 70 हजार तक जा सकता है सोना

Voice of Panipat