26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat Crime

दुकान का शटर तोड चुराया सामान व 45 हजार रूपये, CCTV में हुए चोर कैद, पढिए

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत के लालबत्ती चौक का है जहां  रात को चोरो ने गद्दे की शोप की दुकान का शटर तोड़कर चोर एक लैपटॉप और 45 हजार रुपए चोरी करके ले गए। चोर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। देव नगर के संदीप ने बताया कि उनका गद्दे का कारोबार है। दुकान लालबत्ती चौक के पास है। रात करीब एक बजे चौकीदार ने कॉल कर बताया कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है।

वह तत्काल ही दुकान पर आ गए। देखा तो शटर टूटा हुआ था। उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो एक लैपटॉप और 45 हजार रुपए गायब थे। उन्होंने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो 2 चोर दिख रहे थे। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इतने दिन अब बैंक रहेंगे बंद, चेक करें Bank Holiday List

Voice of Panipat

 नए आईओएस से aaple यूजर्स की होगी मौज, पुराना iPhone बन जाएगा नया, जानें किन Model को मिलेगा अपडेट

Voice of Panipat

HARYANA के पूर्व CM मनोहर लाल को मिलेगी Z+ सिक्योरिटी

Voice of Panipat