36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में नकली शराब बनाने मामले में गिरोह का दूसरा आरोपी काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने नकली शराब बनाने मामले में शामिल गिरोह के दूसरे आरोपी को सोमवार देर शाम समालखा की सीताराम कॉलोनी से काबू किया। आरोपी की पहचान भूपेंद्र उर्फ निशांत निवासी हडौली भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू ओर थाना समालखा पुलिस की सयुक्त टीम ने बीते बुधवार की देर रात को समालखा की सीताराम कॉलोनी में नकली शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से पट्टीकल्याणा निवासी आरोपी विकास को काबू किया था। पुलिस ने मौके से तैयार नकली अंग्रेजी व देशी शराब, केमिकल, शील लगाने की मशीन व अन्य सामग्री बरामद की थी।
आरोपी विकास से पूछताछ में खुलासा हुआ था वह इससे पहले दिल्ली में शराब ठेके पर सेल्समैन था। अब वो किराये के उक्त मकान में अपने कई साथियों के साथ मिलकर नकली शराब बनाने का अवैध धंधा कर रहा था।
पूछताछ में खुलासा हुआ था आरोपी विकास किराये के मकान में नकली अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टेग व ब्लेंडर्स प्राइड तैयार कर दिल्ली में बेचते थे। आरोपी एक दिन में पांच से छह पेट्टी नकली शराब तैयार करते थे।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना समालखा में बीएनएस की धारा 274, 275, 318(2), 336(3), 340 ओर एक्साइज एक्ट व कॉपी राईट एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने व गिरोह में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने आरोपी विकास को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया वह अपने पार्टनर भूपेंद्र उर्फ निशांत निवासी हडौली भरतपुर राजस्थान व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर नकली शराब बनाने के उक्त अवैध धंधे को कर रहा था। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी विकास की निशानदेही पर आरोपी भूपेंद्र उर्फ निशांत को सोमवार शाम को समालखा की सीताराम कॉलोनी से काबू किया।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि नकली शराब बेचकर हासिल की नगदी में से आरोपी विकास ने अपने हिस्से में आई नगदी में से कुछ पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 20 हजार 500 रूपए बरामद कर मंगलवार को आरोपी विकास की रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी भूपेंद उर्फ निशांत को भी माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी विकास को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया ओर गहनता से पूछताछ करने व गिरोह में शामिल फरार अन्य आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी भूपेंद्र उर्फ निशांत को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्या है ब्लू आधार कार्ड ? जानें आवेदन का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Voice of Panipat

बड़ा आरोप: हरियाणा मे मिलावटी डीजल व पेट्रोल की अवैध बिक्री बढ़ी

Voice of Panipat

टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर जमाया कब्जा

Voice of Panipat