22.7 C
Panipat
October 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

शैक्षणिक संस्थानों पर SDM ने की छापेमारी, लगा 5 हजार का जुर्माना, पढिए मामला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के सिरसा में सरकार की कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे कई शैक्षिक संस्थानों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। SDM जयवीर यादव ने सरकार के निर्देशों के बावजूद खुले मिले ICS इंस्टीट्यूट पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया। यहां क्लास के लिए आए स्टूडेंट्स को भी घर भेज दिया गया। SDM के छापे की सूचना पर संस्थानों में हड़कंप मच गया। कई ने तो आनन फानन में ही बच्चों को घर भेज कर शटर गिरा दिए।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरह सिरसा में भी कोरोना के केसों में जबरदस्त उछाल आना शुरू हो गया है। एक दिन पहले ही यहां कोरोना के 9 नए केस मिले हैं। इनमें 4 सिरसा शहर से, कालांवाली से 2, ओढ़ा, रानियां और चौटाला ब्लॉक से एक एक संक्रमित मिला है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नए केस मिलने से सतर्क हो गया है। वहीं केस मिलने के बाद भी लोग सावधानियां नहीं बर्त रहे हैं। वहीं सिरसा में SDM ने कोरना गाइडलाइंस की धजियां उड़ा रहे कई शैक्षणिक संस्थानों पर छापा मारी कर 5 हजार तक का जुर्माना लगा दिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में 2 दोस्तों ने 1 दोस्त को तीसरी मंजिल से फेंका नीचे, हुई मौत

Voice of Panipat

हरियाणा में नहीं खुलेंगे 1 जून से स्कूल, 15 जून तक बढ़ाई गई ग्रीष्मावकाश

Voice of Panipat

Haryana में होली के दिन हो सकती है बारिश

Voice of Panipat