27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में 5 लाख तक फ्री इलाज का दायरा बढ़ा, पैनल में 408 गवर्नमेंट हॉस्पिटल जोड़े

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा की मनोहर सरकार गरीब परिवारों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और इन्हीं में से एक है आयुष्मान भारत योजना, जिसका विस्तार करते हुए राज्य सरकार ने “आयुष्मान चिरायु योजना” शुरू की है.. इस योजना से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को लाभ मिलेगा.. सरकार की योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाले लोगों को मुफ्त इलाज मिलेगा, जबकि 3 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को 1,500 रुपये के प्रीमियम पर चिरायु कार्ड की सुविधा मिल रही है..

इस योजना के तहत हरियाणा सरकार सभी लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है.. आयुष्मान चिरायु योजना के लाभार्थी किसी भी सूचीबद्ध निजी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं.. इसमें ऑपरेशन, दवाएँ, परीक्षण और अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होने वाले सभी प्रकार के खर्च शामिल हैं..

इस योजना के तहत चिरायु कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको सीएससी सेंटर, अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र पर जाकर आयुष्मान चिरायु योजना में अपना पंजीकरण कराना होगा.. आवेदन करने के लिए पोर्टल chirayuayushmanharyana.in पर जाएं और 1,500 रुपये शुल्क का भुगतान करें। आप पंजीकरण के 15 दिन बाद चिरायु कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.. कृपया ध्यान दें कि आप इस योजना के लिए 15 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं..

बता दे कि इस योजना के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.. आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.. आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रूपये तक होनी चाहिए.. आवेदकों के पास आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर होना चाहिए..

Related posts

HighCourt का आया नया आदेश, 10 हजार युवाओं की जाएंगी नौकरी

Voice of Panipat

HARYANA:- युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सरकार इन देशों में दिलवाएगी नौकरी

Voice of Panipat

PANIPAT:- होटल से युवक व उसके ड्राइवर का अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat