September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT में कल से खुलेंगे नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले में 26 नवंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुलेंगे… ये आदेश DC वीरेंद्र कुमार दहिया जारी किया है..  जिनमें कहा है कि नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल नियमित तौर पर खुलेंगे.. इसकी अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.. वहीं आपको बता दें कि पानीपत जिला ही हरियाणा में पहला जिला था, जहां बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश जारी हुए थे.. इसके बाद हरियाणा में दिल्ली एनसीआर में आने वाले जिलों में स्कूल बंद किए गए थे.. वहीं अब हरियाणा भर में स्कूल खोलने के आदेश देने वाला जिला भी पानीपत ही पहला है..

* 12 जिलों में की थी स्कूलों की छुट्टियां*

करीब एक सप्ताह पहले हरियाणा सरकार ने कहा था कि वायु गुणवत्ता की गंभीर हालत को देखते हुए प्रत्येक जिला के डीसी तुरंत स्थिति का आकलन करें..  जहां स्कूलों की छुट्टियां करने की जरूरत हो, तो वह बंद करें.. सरकार के आदेश के बाद प्रदेश में 11 जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.. इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, पानीपत और सोनीपत शामिल है.. इसके अलावा जींद में 5वीं तक के स्कूल बंद किए गए थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana चिराग योजना में प्राइवेट स्कूलों में दाखिले शुरू

Voice of Panipat

ओपी चौटाला की रसम पगड़ी शुरू, बड़ी बहू ने तेरहवीं की रस्में निभाईं

Voice of Panipat

भारत में लॉन्च हुई Mercedes-Benz EQS इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत

Voice of Panipat