April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में 4 करोड़ का घोटाला, एक साथ 5 अधिकारी स्सपेंड, बीपीडीओं, अकाउंटेंड और 2 जेई शामिल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने अपनी इसराना विधानसभा में सार्वजनिक स्थानों पर लोहे के बेंच, हैंडपंप और वाटर कूलर में किए घोटाले में BDPO समेत 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.. इनमें लेखाकार, सहायक और 2 जेई (कनिष्ठ अभियंता) शामिल हैं। मंत्री के आदेश के बाद पंचायत विभाग के निदेशक ने उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है.. विकास एवं पंचायत विभाग में यह भ्रष्टाचार पर एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.. इस कार्रवाई में इसराना ब्लॉक कार्यालय के BDPO विवेक कुमार, JE ब्रह्मदत्त, JE विनोद, सहायक सतपाल और लेखाकार दिनेश को सस्पेंड किया गया है..

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया है कि ब्लॉक समिति इसराना के चेयरमैन हरपाल मलिक ने उन्हें इस बारे में शिकायत दी थी कि विभाग के BDPO सहित उक्त कर्मचारियों ने विकास कार्यों में अनियमितताएं बरती हैं.. उनके संज्ञान में यह मामला आने पर इसकी जांच कराई गई। जांच में पता चला कि सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले लाखों के लोहे के बेंच, आमजन को पीने का पानी मुहैया करने के लिए लगने वाले हैंडपंप और वाटर कूलर लगाने में अनियमितता पाई गई हैं.. उन्होंने बताया कि यह करीब 3 से 4 करोड़ रुपए का घोटाला हो सकता है, जिसकी जांच की जाएगी..

 *23 लाख के गबन की बात आरोपियों ने कबूली*

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया है कि इस मामले के संज्ञान में आने पर उन्होंने इसकी छानबीन करवाई और स्वयं इन आरोपियों ने करीब 23 लाख 85 हजार के गबन को स्वीकार भी किया है.. जब आरोपियों को इस बात का पता चला तो इन्होंने करीब 23 लाख रुपए देकर किसी व्यक्ति से इन कमियों को पूरा करने के लिए कहा था.. मंत्री ने बताया कि उन्हें भी अधिकारियों की करतूत पता चल गई थी, इसलिए उन्होंने उस व्यक्ति से स्वयं बात कर उसे कोई भी काम न करने के लिए कहा.. इसके बाद यह पूरा मामला डिप्टी कमिश्नर के संज्ञान में डाला गय.. DC ने तुरंत प्रभाव से मंत्री कृष्ण लाल पंवार के आदेशों पर उक्त 23 लाख रुपए की रिकवरी जिला परिषद के CEO के माध्यम से खाते में जमा करवाने के लिए कही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसान आंदोलान के 200 दिन पूरे, आज बड़ा प्रदर्शन

Voice of Panipat

मां ने छोड़ा था बच्ची को मदिंर के बाहर, 22 दिन बाद बच्ची नहीं रही दुनिया में

Voice of Panipat

पाईट कॉलेज में शिक्षकों के सम्मान में हुआ ऑनलाइन समारोह का आयोजन

Voice of Panipat