October 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

SBI ने ग्राहको को दिया New Year Gift, आपडेट किये FD के ब्याज दर  

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारतीय स भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एफडी की ब्याज दरों (FD Interest Rate) को रिवाइज किया है.. आज से एफडी (Fixed Interest Rate) की नई दरें लागू हो गई है। बैंक ने 2 करोड़ के एफडी के इंटरेस्ट रेट को अपडेट किया है.. आपको बता दें कि बैंक ने 2 साल से कम, 2 साल से 3 साल से कम, 5 साल से 10 साल तक के टेन्योर वाले एफडी के इंटरेस्ट रेट को अपडेट नहीं किया.. इसके अलावा बाकी सभी एफडी की ब्याज दरों को अपडेट नहीं किया है.. इस एफडी पर इतना मिलेगा ब्याज..

7 दिनों से 45 दिनों वाले एफडी की दरों में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाए गए है.. अब ग्राहक को 3.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.. इसी तरह 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर वाले एफडी की दरों में 25 बीपीएस बढ़ाया गया है.. अब ग्राहकों को इस एफडी टेन्योर में 4.75 फीसदी का गारंटी ब्याज मिलेगा.. 3 साल से 5 साल के कम टेवन्योर वाले एफडी पर ग्राहकों को 6.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा.. बैंक ने इस टेन्योर वाले एफडी पर 25 बीपीएस बढ़ाया है.. आपको बता दें कि बैंक कि ये नई ब्याद दरें 27 दिसंबर यानी आज से लागू हो गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- शादी के 21 दिन बाद दुल्हन फरार, वजह ये निकलकर आई सा

Voice of Panipat

HARYANA:- पुलिस में 6 हजार लेडीज-जेंट्स कॉन्स्टेबल की भर्ती, फिजिकल टेस्ट की डेट हुई फाइनल

Voice of Panipat

पानीपत में महिला का पहले किया पीछा, फिर छीन लिया पर्स

Voice of Panipat