August 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBollywoodEntertainment

प्रेग्नेंसी की खबरों पर सपना चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, सामने आकर बताया सच, जानिए

देसी क्वीन के नाम से पॉपुलर सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी अब सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में उनके करोड़ों फैंस हैं… बिग बॉस में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा हुई. उन्हें कई फिल्मों में आइटम नंबर भी किए. इसके बाद उन्होंने एक फिल्म में भी काम किया. अब वह एक और फिल्म की शूटिंग कर रही है….सपना चौधरी इन दिनों मुंबई में हैं और फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सपना चौधरी एक आइटम नंबर कर रही हैं. फिल्म में रवि किशन, स्नेहा उल्लाल, ईशा कोपिकर और अली असगर लीड और अहम किरदार में हैं. शूटिंग के बीच सपना चौधरी की प्रेग्नेंसी की खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इस पर सपना चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. 

सपना चौधरी ने कहा,”मेरी प्रेग्नेंसी की जो खबरें मीडिया में आ रही हैं, उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है…मैं अभी अपने काम पर फोकस कर रही हूं. अभी पांच साल तक दूसरे बच्चे की प्लानिंग नहीं है.” सपना चौधरी हंसते हुए आगे कहती हैं,”हां इस बार जब मैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग करूंगी तो मीडियावालों को पहले ही बता दूंगी ताकि उन्हे इस तरह की अटकलें ना लगानी पड़े, दूसरी बात ये है कि इस बार मैं एक नहीं बल्कि जुड़वे बच्चे की प्लानिंग करूंगी.”

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इन चोरो से बाइक बरामद, यहां से की थी बाइक चोरी

Voice of Panipat

बैंक से आने वाले फर्जी कॉल से ऐसे करे अपने खाते का बचाव…

Voice of Panipat

महारैली में उमड़ा जनसैलाब,राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे. गोड़ से हिंदुत्ववादी

Voice of Panipat