33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहत मिलने के बाद समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर पहुंचे घर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पानीपत जिले समालखा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर रविवार को अपने घर पहुंचे.. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया.. आतिशबाजी भी की गई.. यहां विधायक ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया..गौरतलब है कि करीब ढाई माह बाद विधायक छौक्कर अपने आवास पहुंचे है.. ED का रेड़ के बाद से वे बेटों सहित..अंडरग्राउंड चल रहे थे.. इसके बाद गुरुग्राम कोर्ट ने उनके गैर जमानती वारंट जारी किए थे.. जिसके बाद विधायक ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी..

याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने विधायक को राहत देते हुए गिरफ्तारी पर स्टे किया था.. तीन बार सुनवाई के बाद फिलहाल अस्थाई  तौर पर गिरफ्तारी को टाल दिया है.. इसी के बाद विधायक अपने घर पर पहुंचे.. 

जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया.. इसके बाद उन्होंने लोगों को कहा कि ये लोगों के ही विश्वास की पहली जीत है.. वे झुक नहीं सकते हैं, बेशक कट जाएंगे.. इसके बाद उन्होंने ईडी की जांच को भी सरकार के कहने पर की गई कार्रवाई करार किया है.. यहां तक कि उन्होंने कहा कि वे रुकेंगे नहीं.. हाथी चलता रहेगा, कुत्ते भौंकते रहेंगे..

गौरतलब है कि इससे पहले हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.. वहीं, ED की तरफ से दलील दी गई थी कि छौक्कर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.. सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई मुख्य याचिका के साथ 12 अक्टूबर तक स्थगित कर दी थी..

दरअसल, गुरुग्राम कोर्ट ने करीब दो हफ्ते पहले ही तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे.. गुरुग्राम कोर्ट ने ये आदेश ED की याचिका पर दिए थे.. छौक्कर और उनके दोनों बेटे ED द्वारा बार-बार बुलाए जाने पर भी जांच में शामिल नहीं हुए थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat:-फर्जी शपथ पत्र देकर हासिल किए थे 5 अंक, सिविल अस्पताल की महिला फार्मासिस्ट बर्खास्त

Voice of Panipat

भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रुप से निलंबित

Voice of Panipat

1 April से बढ़े Toll Tax के दाम, देंखे आपके रूट पर क्या हैं नए रेट्स

Voice of Panipat