वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- realme Buds T300 की पहली सेल शुरू हो चुकी है.. कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए न्यूली लॉन्च्ड realme Buds T300 की सेल आज दोपहर 12 बजो से लाइव कर दी है.. अगर आप भी एक नए ईयरबड्स (Earbunds)को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो रियलमी (realme) के नए बड्स (New bunds) को खरीद सकते हैं.. आइए जल्दी से realme Buds T300 की चार बड़ी खूबियों पर एक नजर डाल लें-

realme Buds T300 ईयरबड्स (Earbunds) में 12.4mm डायनेमिक बेस ड्राइवर यूनिट मिलती है.. realme का दावा है कि बड़े ड्राइवर तेज bass और बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए काम करेंगे..
कलर ऑप्शन:- realme Buds T300 ईयरबड्स को आप दो कलर ऑप्शन stylish black और youth white के साथ खरीद सकते हैं.. इन बड्स का इस्तेमाल लैपटॉप, सेलफोन और टैबलेट जैसे डिवाइस के साथ आसानी से किया जा सकता है..
पावरफुल बैटरी बैकअप:- realme Buds T300 ईयरबड्स को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप 2 दिन से ज्यादा समय के लिए चार्जिंग के झंझट से दूर रह सकते हैं.. रियलमी का नए ईयरबड्स को लेकर दावा है कि ईयरबड्स के साथ 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा.. इतना ही नहीं, मात्र 10 मिनट की चार्जिंग के साथ बड्स को 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा..
एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट:- realme Buds T300 ईयरबड्स 30dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ लाए गए हैं.. इसके अलावा बड्स 360° Spatial ऑडियो इफैक्ट और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं..
realme Buds T300 को 2299 रुपये में लॉन्च किया गया है.. हालांकि, पहली सेल में बड्स को 2199 रुपये में खरीद सकते हैं.. बड्स पर पहली सेल में 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.. इसके अलावा, 45 रुपये तक का 2X Coins Reward भी जीत सकते हैं.. realme Buds T300 की खरीदारी रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से कर सकते हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT