22.1 C
Panipat
January 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA के रास्ते चलने वाली 2 ट्रेनों के रूट बदले

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है… दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एवं नई दिल्ली-हिसार-नई दिल्ली रेल सेवाओं के रूट में बदलाव करते हुए भिवानी के स्थान पर भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव कर दिया गया है.. रेलवे द्वारा दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एवं नई दिल्ली-हिसार-नई दिल्ली रेलसेवा का संचालन वाया भिवानी बाईपास से होने के कारण इस रेलसेवा का भिवानी के स्थान पर भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा रेल सेवा जो दिनांक 28 जनवरी से दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग भिवानी बाईपास होकर संचालित होगी..

*दोपहर बाद पहुंचेगी ट्रेन*

रूट बदलाव के बाद यह रेल सेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर 16.20 बजे आगमन व 16.25 बजे प्रस्थान करेगी.. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली रेल सेवा जो दिनांक 28 जनवरी से बठिंडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग भिवानी बाईपास होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेल सेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर 09.00 बजे आगमन व 9.05 बजे प्रस्थान करेगी..

*नई दिल्ली-हिसार 28 जनवरी से चलेगी*

वहीं गाड़ी संख्या 54423, नई दिल्ली-हिसार रेल सेवा जो दिनांक 28 जनवरी.से नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग भिवानी बाईपास होकर संचालित होगी.. परिवर्तित मार्ग में यह रेल सेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर 20.52 बजे आगमन व 20.57 बजे प्रस्थान करेगी.. इसी प्रकार गाडी संख्या 54424, हिसार- नई दिल्ली रेल सेवा जो दिनांक 28.01.25 से हिसार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग भिवानी बाईपास होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेल सेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर 06.10 बजे आगमन व 06.15 बजे प्रस्थान करेगी..

*दिल्ली-साबरमती के रूट में ये किया गया बदलाव*

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 04014/04013, दिल्ली सराय – साबरमती – दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा गाड़ी संख्या 04014, दिल्ली सराय – साबरमती स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24 जनवरी को (1 ट्रिप) दिल्ली सराय से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी.. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04013, साबरमती – दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 जनवरी को (01 ट्रिप) साबरमती से 05.30 बजे रवाना होकर 23.00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी.. मार्ग में यह रेल सेवा, दिल्ली छावनी, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, फालना, आबूरोड व पालनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 01 फर्स्ट एसी, 05 सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी, व 02 पावर कार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगे..

*फर्स्ट एसी सहित 21 डिब्बे होंगे*

गाड़ी संख्या 04064/04063, दिल्ली सराय – साबरमती – दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवागाड़ी संख्या 04064, दिल्ली सराय – साबरमती स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 जनवरी को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय से 08.10 बजे रवाना होकर 00.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी.. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04063, साबरमती – दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26 जनवरी 25 को (01 ट्रिप) साबरमती से 05.30 बजे रवाना होकर 23.00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी.. मार्ग में यह रेल सेवा, दिल्ली छावनी, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, फालना, आबूरोड व पालनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.. इस रेल सेवा में 01 फर्स्ट मय सेकेंड एसी , 2 सेकेंड एसी, 12 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान व 2 पावर कार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बदमाशों व पुलिस में हुई मुठभेड़, अस्पताल में बंदी को छुडवाने आए थे नौ बदमाश,

Voice of Panipat

HARYANA:- Petrol से चलने वाले 15 और डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने वाहन होंगे जब्त

Voice of Panipat

सीआईए-3 ने  किया युवक की हत्या का खुलासा, पत्नी से संबंध होने की बात कहकर चिढ़ाता था साढ़ू, पति ने दे दी दर्दनाक मौत

Voice of Panipat

Leave a Comment