25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में 21 जनवरी को होने वाली शोभायात्रा को लेकर रूट किया डायवर्ट

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर पानीपत में भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा.. यह शोभायात्रा 21 जनवरी को जीटी रोड पर स्काईलार्क से डेरा बाबा जोध सचियार तक साय 4 से 8 बजे तक आयोजित होगी… मनोहर लाल इस शौभायात्रा में शामिल होगें। इस अवसर पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के मध्य नजर 21 जनवरी को स्काई लार्क मार्केट कट से मलिक पेट्रोल पंप तक सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक जीटी रोड पर एक तरफ वाहनों के आवागमन पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही इस दौरान उक्त मार्ग में आने वाले बाजारों सहित विभिन्न मार्गो के कट भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

SP अजीत सिंह शेखावत ने इस अवसर पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए अतिरिक्त SP मयंक मिश्रा को यातायात व्यवस्था का नोडल अधिकारी नियुक्त कर 21 जनवरी को वाहन चालकों के लिए रूट डावर्ट किया गया है.. विभिन्न मार्गो से शहर की तरफ आने वाले वाहन चालकों से अपील है कि वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें..

21 जनवरी को चंडीगढ़ से दिल्ली व रोहतक, गोहाना की तरफ जाने वाले वाहन चालक पानीपत टोल प्लाजा से एलिवेटेड हाईवे(फ्लाई ओवर) का प्रयोग कर अपने गंतव्य पर पहुचे.. टोल प्लाजा से सनौली रोड़ पर जाने वाले हल्के वाहन बरसत रोड से, तहसील कैप कट से या स्काई लार्क मार्केट कट से होते हुए देवी मंदिर के साथ लगते नाला रोड से होते हुए सनौली रोड पर जा सकते है.. इसके साथ ही देवी मंदिर से एसडी मॉडर्न स्कूल किला से होते हुए वार्ड 11 चुंगी, गणेश नगर से होते हुए सनौली रोड पर प्रवेश कर सकते है… टोल प्लाजा से मॉडल टाउन व जीन्द की तरफ जाने वाले हल्के वाहन सेक्टर 13/17 कट से यू टर्न लेकर टीडीआई पुल से काबड़ी रोड या नहर बाईपास से होते हुए मॉडल टाउन व जीन्द रोड़ पर जा सकते है।

दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन चालक जीटी रोड़ पर नांगलखेड़ी से एलिवेटेड हाईवे (फ्लाई ओवर) का प्रयोग कर अपने गंतव्य पर पहुचें.. रोहतक, गोहाना की और से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन चालक डाहर बाइपास से होते हुए एनएच-44 पर प्रवेश कर नांगलखेड़ी से एलिवेटेड हाईवे (फ्लाई ओवर) का प्रयोग कर अपने गंतव्य पर पहुचें..

जीन्द से चंडीगढ़, दिल्ली की और जाने वाले वाहन चालक असंध रोड़ पर नाका से दिल्ली पैरलल नहर बाइपास होते हुए रिफाइनरी रोड़ या सिवाह बाइपास से जीटी रोड़ पर प्रवेश कर अपने गंतव्य पर पहुचें..

*शोभायात्रा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था*
शोभायात्रा में शामिल होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा कर यात्रा में शामिल हो। लघु सचिवालय परिसर की पार्किंग, रोड़ धर्मशाल परिसर, आर्य स्कूल परिसर, आर्य स्कूल खेल ग्राउंड परिसर, थाना शहर परिसर, माडल संस्कृति स्कूल परिसर नजदीक रेड लाइट, नवल सिनेमा परिसर व सेक्टर 25 ट्रक युनियन में पार्किंग बनाई गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया शोभायात्रा के मध्य नजर यातायात व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के संबंध में प्रयाप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटियों की 20 जनवरी को सायं 4 बजे से 6 बजे तक फाइनल रिहर्सल होगी.. यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि 21 जनवरी को टोल प्लाजा से नांगलखेड़ी तक आने जाने वाले सभी वाहन चालक एलिवेटेड हाईवे (फ्लाई ओवर) का प्रयोग करें। इसके साथ ही शहर वासियों से अपील है की वे शहर में जीटी रोड पर वाहनों को ले जाने का परहेज करें। इस दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA से धनखड़ को भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव घोषणापत्र में मिली जगह

Voice of Panipat

PANIPAT में 2 सगी बहनों को भगा ले गए 2 युवक  

Voice of Panipat

पानीपत में 2 बहनों के इकलौते भाई की चली गई जा*न  

Voice of Panipat