35.7 C
Panipat
March 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में अचानक गिरी मकान की छत, द# बे 3 लोग 

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत से एक बड़ी खबर सामने आई है आपको बता दे की गांव बबैल में एक मकान की छत गिर गई.. छत गिरने से कमरे में लेटी बुजुर्ग महिला उसकी बेटी और पोती मलबे में दब गए.. धड़ाम की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे.. उन्होंने मलबा हटाकर तीनों को मलबे के नीचे से निकाला.. वहीं बुजुर्ग महिला को गंभीर चोट लगी है.. जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.. बच्ची को भी सिर पर चोट लगी है..

जानकारी देते हुए निलम ने बताया कि वह अपनी 60 साल मां सोना देवी और भतीजी सवन्या के साथ रहती है.. बुधवार को कमरे में मां और भतीजी सो रही थी.. सुबह करीब 7 बजे का वक्त था.. वह खुद खाना बना रही थी.. खाना बनाते वक्त वह कमरे में आ-जा रही थी..

इसी दौरान अचानक छत गिर गई और मलबे के नीचे वे तीनों दब गए.. उसने तुरंत ही मलबा हटाकर खुद को और अपनी भतीजी सवन्या को बाहर निकाला.. इसी दौरान वहां पड़ोसी आ गए.. जिन्होंने बिना देरी किए मां को भी बाहर निकाल…. हादसे में मकान के साथ-साथ घरेलू सामान का भी नुकसान हुआ है.. वहीं अब तीनों को उपचार के लिए नजीदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ढाबा के बंद होने से परेशान युवक ने लगाया फंदा.

Voice of Panipat

अगर आप नया SmartPhone लेने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

कर्नाटक मे कांग्रेस की बड़ी जीत, मनाया जा रहा है जश्न, भावुक हुए प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार

Voice of Panipat