32.9 C
Panipat
July 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में कल रोडवेज कर्मचारी रहेंगे भूख हड़ताल पर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में 26 जून को रोडवेज कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे.. ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.. परिवहन कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमित मेहराणा व प्रदेश महासचिव कृष्ण नोहरा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मांगों को लागू न करने के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी 26 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे.. सरकार व विभाग के उच्च अधिकारी न तो यूनियन के साथ वार्ता में मानी गई मांगों को लागू करते हैं और न ही सरकारी कर्मचारियों के हितों की बात करते हैं.. उन्होंने कहा कि 2018 में किलोमीटर स्कीम की नीति का कर्मचारियों के विरोध के बावजूद तानाशाही दिखाते हुए रोडवेज के बेड़े में किलोमीटर स्कीम की बसें शामिल की गई, जो आज घाटे का सौदा है और अब सरकार फिर से रोडवेज के बेड़े में किलोमीटर स्कीम की बसें लाना चाहती है.. किलोमीटर बसों के चालक सरकारी कंडक्टर की परवाह किए बिना अपनी मर्जी से बसें चलाते हैं.. उसके बाद 2018 में रोडवेज के चालकों व कंडक्टरों का ओवरटाइम बंद कर दिया गया, जो तानाशाही का परिचय था..

*1 साल पहले मनी मांग हो पूरी*

 उन्होंने कहा कि 2023 में ऑनलाइन(Online) के बहाने कर्मचारियों की इधर-उधर बदली कर दी गई..फिर भी अधिकारी मांगों को लागू करने की बजाय चालक-परिचालकों के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं.. कर्मचारी विरोधी फरमान जारी कर रहे है.. कर्मचारी नेताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 23 जून 2023 को रोड़वेज कर्मचारियों की कई मांगों पर सहमति जताई थी.. जिनके परिपत्र जारी करने का आश्वासन दिया था.. मानी गई मांगों को लागू नहीं किया जा रहा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले मे 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

CBSE 12वीं की परिक्षा हुई कैंसिल..पीएम मोदी की बैठक में लिया फैसला

Voice of Panipat

विवाह शगुन योजना की राशि बढ़ाई,31,000 से हुई 41,000

Voice of Panipat