वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा हरियाणा के रोहतक जिले के गांव मदीना से सामने आया है। जहां एक रोडवेज कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव स्थित शहीदी पार्क में एक पेड़ पर बुधवार सुबह रोडवेज कर्मी का शव एक फंदे से लटका देखा तो ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। वहीं ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं अब पुलिस रोडवेज कर्मी के परिजनों से पूछताछ कर पुलिस जांच कर रही है।
अब आपको पूरा मामला बताते हैं। बता दें कि गांव मदीना के रहने वाले मृतक रोडवेज कर्मी रोहताश की उम्र करीब 55 साल थी। परिजनों का कहना है कि मंगलवार के उनके हाव-भाव को देखकर बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाएंगे। बुधवार सुबह गांव के लोग जब पार्क में टहलने के लिए आए तो एक पेड़ से शव को लटका देखा। नजदीक आकर देखा तो पता चला की गांव के रोहताश सिंह ने आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों ने ही परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर आए परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्यवाही की जाएगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT