वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा की पहलवान रीतिका हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक में 76 किलो वेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व किया और Technical Superiority में जीत गई है.. रीतिका मैडल की और अपना कदम बढ़ा चूकी है.. पहलवान ने हंगरी की बर्नाडेट नागी को 12-2 से हरा दिया है.. अब वो शाम 4 बजे रितिका क्वार्टर फाइनल खेलेगी और फिर सेमीफाइनल का मुकाबला खेलेंगी.. सेमीफाइनल जीतने पर वो देश के लिए पदक ला सकती हैं.. रितिका का ये पहला ओलंपिक मैच था, और पहले ओलंपिक में ही रितिका मे बाजी मार ली है.. बता दे कि रीतिका ने 9 साल की उम्र में कुश्ती खेलनी शुरू की थी.. उनका कहना है कि ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए उन्होंने डेली 7 घटे पसीना बहाया है.. रीतिका ने पेरिस जाने से पहले कहां था कि जब उसका सिलेक्शन कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में नहीं हुआ तो कुश्ती छोड़ने का फैसला कर लिया था.. माता-पिता ने उसे कुश्ती खेलने के लिए प्रेरित किया..
TEAM VOICE OF PANIPAT