20.3 C
Panipat
December 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

डाक विभाग में 30 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती का परिणाम इस DATE तक संभव

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती उम्मीदवारों के लिए अपडेट.. भारतीय डाक विभाग के देश भर के विभिन्न सर्किल में तमाम डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परिणामों की घोषणा (Announcement) जल्द ही की जा सकती है.. विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट(India post GDS result) 2023 डेट की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है, लेकिन पिछली भर्ती के पैटर्न के देखें तो आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3-4 सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित (Announcement) किए जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पोस्ट ऑफिस जीडीएस रिजल्ट (Post GDS Result)2023 की घोषणा सितंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान की जा सकती है..

बता दें कि भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने विभिन्न सर्किल में कुल 30 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त (August) से शुरू की थी और आखिरी तारीख 23 अगस्त (August) निर्धारित थी.. इसके बाद विभाग ने उम्मीदवारों को 24 अगस्त से 26 अगस्त तक अपने सबमिट(submit) किए गए अप्लीकेशन (application) में करेक्शन का मौका दिया था.. इसके बाद अब नतीजों की घोषणा (Announcement) की जानी है.

आवेदन किए उम्मीदवारों को डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परिणाम देखने के लिए जीडीएस पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करना होगा.. फिर उम्मीदवारों को होम पेज पर ही दिए गए लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट(India post GDS result) 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा.. इसके बाद शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट सर्किलवाइज पीडीएफ फॉर्मेट (circlewise pdf format) में ओपेन होगी.. उम्मीदवार अपने सर्किल से सम्बन्धित लिस्ट (List) में अपना नाम रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration number) सर्च कर सकेंगे..


TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शार्टकट तरिके से कमाना चाहता था मोटे पैसे, पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat

आंगनवाड़ी वर्करों को बडी सौगात, सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी प्रक्रिया शुरू

Voice of Panipat

आधी रात को हुआ परिवार पर हमला, बुजुर्ग की ली जान.

Voice of Panipat