21.9 C
Panipat
October 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

पानीपत में चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़को पर है पानीपत पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत में पुलिस का अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरो- शोरो पर है.. पुरे पानीपत में ये अभियान चल रहा है.. फुटपात हो.. जिटी रोड हो.. फलाई ऑवर हो.. सभी जगह से समान हटाया जा रहा है.. SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में शहर को जाम मुक्त करने की दिशा में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस टीम ने किशनपुरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गोहाना मोड़ से संजय चौक व सजंय चौक से जाटाल रोड पर फ्लाई ओवर पुल तक अतिक्रमण हटवाकर सर्विस लेन व फुटपाथ को खाली करवाया।

शहर यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर व किशनपुरा चौकी इंचार्ज एएसआई प्रमोद ने दुकानों के बाहर अवैध तरिके से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत देकर फुटपाथ पर रखे सामान व खड़े वाहनों को हटवाया गया। इस दौरान फुटपाथ व सर्विस लेन पर अनाधिकृत रूप से बेतरतीब तरीके से खड़े 186 वाहनों के चालान भी किये गए व अतिक्रमण कर रखे फ्लेक्स बोर्ड इत्यादि सामान को जब्त किया गया। 

यातायात पुलिस SP सुरेश सैनी ने बताया कि उक्त दोनों रोड पर दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर काफी दुर तक फुटपाथ पर सामान रखकर व रेहड़ी वाले सड़क पर रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण करते है। काफी सारे लोग सड़क किनारे व सर्विस लेन पर अनाधिकृत रूप से बेतरतीब तरीके से गाड़ी खड़ी कर खरीददारी करते है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है और आने जाने वाले राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें और न ही सड़क को अवरूध करें। 

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के साथ ही दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है कि वे फुटपाथ, सर्विस लेन व सड़क पर अतिक्रमण न करें। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। जिला पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शहर के सभी रोड़ से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। सभी मार्केट में दुकानदारों से अपील की जा रही हे कि वे शहर को जाम मुक्त करने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में मोबाइल छीनने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

बेवफा ना समझो मुझे, मैं ज्योति नहीं बनूंगी, पति ने छुड़वाई कोचिंग

Voice of Panipat

Income Tax डिपार्टमेंट ने जारी किया अलर्ट,पढ़िए जरूर

Voice of Panipat