19.4 C
Panipat
October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsINFORMATIVELatest News

हरियाणा में अब रजिस्ट्री कराना होगा महंगा, जारी हुए नए कलेक्टर रेट

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे की हरियाणा में नए कलेक्टर रेट को बढ़ाने को लेकर जो बात चल रही थी.. अब उसकी मंजूरी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दे दी है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद तहसीलो में होने वाली नए रजिस्ट्री के अपॉइंटमेंट को रोक दिया गया है…अब 29 से 31 जुलाई तक कोई भी नई रजिस्ट्री नही होंगी…अब केवल उन्हीं रजिस्ट्रीयो को किया जाएगा,जिनका पहले अपॉइटमेंट लिया जा चुका है।

रेवेन्यू डिपार्टमेंट की ओर से आज सभी जिलों के DC को लेटर जारी कर दिया जाएगा और एक अगस्त से ही नए कलेक्टर रेट को सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा। इससे पहले 24 जुलाई को सभी मंडल आयुक्तों तथा जिला उपायुक्तों को पत्र   इस संबंध में जारी किया गया था। नए कलेक्टर रेट में विभिन्न स्थानों के लिए 5% से लेकर 25 % तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था… आपको बता दे की पिछले साल पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव होने की वजह से 1 अप्रैल 2024 की बजाय 1 दिसंबर 2024 से कलेक्टर रेट बढ़ाए गए थे। उसके बाद 1 अप्रैल 2025 से कलेक्टर रेट बढ़ाना टाल दिया गया था, जो अब एक अगस्त से बढ़ाया जा रहा हैं।  

आपको बता दे की 1 अगस्त से कलेक्टर रेट की नई दरें लागू होती हैं तो मकान, प्लॉट, कॉमर्शियल व कृषि योग्य जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। रजिस्ट्री पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी महंगी हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर वर्तमान में किसी जमीन की रजिस्ट्री में 1 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी लगती है और वहां 20% कलेक्टर रेट बढ़ गए हैं, ऐसे में स्टांप ड्यूटी 1 लाख की बजाय 1.20 लाख रुपए लगेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में शराब के ठेके में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान

Voice of Panipat

हरियाणा सराकार ने दो आईएएस अधिकारी को किया सस्पेंड रिश्वत मामले मे हुई कार्रवाई

Voice of Panipat

सर्दियों में जुकाम-खांसी से राहत दिलाएगा घी, ऐसे करें उपयोग

Voice of Panipat