20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

साइबर क्राइम अपराध का शिकार होने पर 1930 पर शिकायत दर्ज करें

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराध की घटनाओं को रोकने व आमजन को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए अक्तूबर माह को साइबर क्राइम जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की टीमें प्रतिदिन अलग अलग स्थान पर लोगों को साइबर क्राइम और इससे बचाव की जानकारी दे रही है। इसी क्रम में शनिवार को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को साइबर अपराध व इसके बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। 

साइबर विशेषज्ञ पी/एसआई अजय ने एकत्रित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर काम कंप्यूटर व इंटरनेट से हो रहा है। साइबर अपराधी ऑनलाइन लोगों के साथ स्मार्ट फोन से, मोबाइल ऐप व इंटरनेट बैंकिग व अन्य तरीकों से धोखाधड़ी और ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में आपको कंप्यूटर, मोबाइल या अन्य कोई डिवाइस का प्रयोग करते समय सचेत रहने की आवश्यकता है।
किसी भी सूरत में अपने बैंक खातों से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी किसी से भी सांझा न करें। तत्काल लोन के संबंध में कोई भी ऐप डाउनलोड न करे । ओएलएक्स पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सूरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करें। किसी अनजान के कहने पर कोई भी आनलाइन ट्रांजेक्शन न करें। किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो काल को रिसीव न करें। साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों पर भी जागरूक किया गया। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। वॉटसएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन न करें।

*साइबर अपराध का शिकार होने पर तुंरत 1930 पर काल कर दर्ज करवाए शिकायत*
तमाम सावधानियों के बावजूद अगर फिर भी आपके साथ ठगी हो जाती है तो तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर प्रदेशभर से उनके आवास पर पहुंचे सैकड़ों फरियादी

Voice of Panipat

युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Voice of Panipat

पढ़िए क्या होती है पैरोल और फरलो ? गुरमीत राम रहीम को कैसे मिली 21 दिन की आजादी

Voice of Panipat