वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में इजराइल में नौकरी के लिए भर्ती शुरू हो गई है.. इसके लिए इजरायल से 15 सदस्यीय टीम भारत पहुंच चुकी है.. हरियाणा में 16 से 20 जनवरी तक भर्ती अभियान शुरू हो गया है.. इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले स्थानीय युवाओं को इज़रायल सरकार हेल्थ इंश्योरेंस के साथ, फूड, आवास और हर महीने 16,515 रुपए बोनस के साथ 1.37 लाख रुपए की सैलरी देगी.. बता दें कि इजराइल ने फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट को रद्द कर दिया है और उद्योगों में रिक्त पदों को भरने के लिए भारतीय श्रमिकों की तलाश कर रहे हैं.. हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश (UP) में 23 से 31 जनवरी तक भर्ती अभियान चलाया जाएगा..
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) अब युवकों को विदेश में नौकरी दिला रहा है.. विभिन्न 7 देशों में 13294 पदों के लिए भारत के युवाओं की डिमांड आयी है.. इसके लिए पद, योग्यता और सैलरी सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि विदेश जाने के इच्छुक युवा पंजीकरण करा सकें.. इच्छुक युवाओं को एचकेआरएन खुद ही विदेश भेजने की तैयारी कर रहा है..फिलहाल इसके लिए विदेश सहयोग विभाग हरियाणा और केंद्र की एजेंसी मिल कर काम करेंगे। साथ ही HKRN लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में जुटा है..
हरियाणा के युवाओं से यूके सहित सात देशों ने डिमांड मांगी है.. यूके में 2500 हेल्थकेयर, नर्स चाहिए.. इनका वेतन 28000 से 29000 पौंड प्रति वर्ष होगा..इसके लिए बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, जीएनएम, एक साल का अनुभव और आईईएलटीएस पास होना चाहिए.. उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए और कंपनी मेडिकल इंश्योरेंस देगी और पहले दो महीने फ्री आवास देगी.. इसी तरह इजरायल में 10000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई है.. फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग करने वालों की जरूरत है.. इसके लिए वेतन 1,37,000 प्रति महीना होगा.. दसवीं पास , तीन साल का अनुभव , उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए। ओवरटाइम भी मिलेगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT