24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana बिजली विभाग में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

वायस ऑफ पानपीत (शालू मौर्या):- हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है.. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBBN) में ग्रुप-सी और डी के 6239 खाली पदों को भरने जा रही है… निगम में दोनों श्रेणियों में कुल 8176 पद खाली हैं… इनमें से 1500 पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा..  जबकि अन्य पदों पर सीधी भर्ती होगी… सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी पोस्टों पर नियुक्ति नए CET से की जाएगी.. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है… प्रदेश में 13 लाख 40 हजार से अधिक युवाओं ने सीईटी के लिए आवेदन किया है…

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने खाली पदों पर भर्ती करने के लिए मांगपत्र कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया है… सीईटी होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग द्वरा इन पदों को भरने के लिए आवेदन जारी किए जाएंगे…पहले से जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं, उनकी भर्ती भी अब सीईटी के नतीजों के बाद ही होगी… दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने तृतीय श्रेणी के कुल 15 हजार 907 स्वीकृत पदों में से 7706 खाली पदों का ब्योरा आयोग के पास भेजा है…

*ये है निगम में खाली पदों का ब्योरा*

निगम के 6225 खाली पदों पर सीधी भर्ती होगी और 1506 पदों को निगम प्रमोशन के जरिए भरा जाएगा… इसी तरह से ग्रुप-डो बानी चतुर्थ श्रेणी के सभी स्वीकृत 14 पद खाली हैं… इन पदों को सीधी भर्ती के जरिए ही भरा जाएगा… इसकी डिमांड निगम के द्वारा एचएसएससी के पास भेजी जा चुकी है… ग्रुप-डी के पदों में वर्क-मैट, टी-मेट, रिकल्ड हेल्पर, प्लंबर व पाइप फिटर शामिल हैं… ग्रुप-सी के पदों में जेई… जेई-फोल्ड, जेएसई, जेई (सिविल), जेई (आइटी), फोरमैन, एएफएम, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, एसएसए, एसए, सीनियर लैब अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, टेक्निशियन शामिल हैं…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज से हुए 6 बड़े बदलाव, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा, पढ़िए जरूर

Voice of Panipat

हरियाणा में भू-संपत्तियों का बनेगा डिजिटल नक्शा, जीपीएस से होगा कनेक्ट

Voice of Panipat

सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग में 447 डॉक्टरों की भर्ती रोकी, मंत्री विज बोले- मुझे नही कोई जानकारी

Voice of Panipat