31 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

दक्षिण रेलवे में 2860 पदों पर निकली भर्ती

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है.. दक्षिण रेलवे की ओर से से अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 28 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार 10वीं/ आईटीआई उत्तीर्ण हैं वे अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं..

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से SOUTHERN RAILWAY की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी उपलब्ध करवाया गया है जिसपर क्लिक करके आप फॉर्म भर सकते हैं।

अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा (फ्रेशर के लिए) उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा एक्स आईटीआई कैटेगरी के लिए अभ्यर्थी का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

इसके अलावा 28 फरवरी 2024 को ध्यान में रखकर अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी..

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल iroams.com/RRCSRApprentice24/recruitmentIndex पर विजिट करें। इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर आपको पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद अभ्यर्थी तय किया गया आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के एक और मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

Voice of Panipat

PANIPAT में बढ़ता कोरोना संक्रमण, नए मामले आए सामने

Voice of Panipat

पानीपत डिपो प्राईवेट प्रमीट पॉलसी के खिलाफ चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Voice of Panipat