वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में भले ही नौतपा खत्म हो गया हो.. लेकिन गर्मि का कहर अभी भी जारी है.. राजस्थान की तरफ से आने वाली पश्चिमी हवाओं के कारण सिरसा लगातार देश में चौथे दिन सबसे गर्म रहा..सिरसा और राजस्थान के गंगानगर में 45.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.. वहीं लू ने प्रदेश में 42 साल का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है.. साल 1982 में लगातार 19 दिन लू चली थी। इस बार 21 दिन पार हो गए हैं..

*आगे कैसा रहेगा मौसम*
जून महीने में भी गर्मी से राहत मिलने में कोई आसार नहीं है.. IMD के अनुसार आज प्रेदश के कई जिलों में बूदांबादी या हल्की बारिस होने का असर है.. लेकिन दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट आने की संभावना नहीं है.. वैसे भी 2 दिन पहले एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज रात से कम हो जाएगा, इस वजह से मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा..इससे दिन के तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है..
*2 दिन बाद फिर से बदलाव के आसार*
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 2 दिन बाद फिर से बदलाव के आसार हैं.. 5 से 6 जून को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है.. इससे 6 जून को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.. वहीं, जून में प्रदेश में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ सकती है.. हालांकि, मई में भी सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ी है.. जून में भी लू चलने की संभावना जताई गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT