वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की होने वाली है बल्ले- बल्ले.. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 5 अगस्त को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस पॉलिसी को मंजूरी मिल सकती है… इस मीटिंग में यह भी फैसला होना है कि रेगुलराइजेशन में 5 साल, 7 साल, 10 साल यानी कितने साल तक की सेवा वाले कर्मचारियों को शामिल करना है..
यह भी फैसला करना है कि किन कर्मचारियों को रेगुलर किया जाना है.. अभी तक के चर्चा के मुताबिक जो कर्मचारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोर्ट हुए है.. उन्हें रेगुलर करने पर विचार किया जा रहा है.. अभी बहुत कर्मचारी ऐसे है जो विभागों में कार्यकर्ता है.. मगर हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोर्ट नहीं हुए हैं उन पर अगली बैठक में चर्चा होगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT