October 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatWEATHER

हरियाणा में होली के रंग में भंग डालेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में अब सर्द मौसम के बाद गर्मी ने दस्तक दे दी है.. शुक्रवार का दिन अब तक साल का सबसे गर्म दिन रहा है.. दिन के साथ रात के मिनिमम टेंपरेटर में भी 7 से 8 डिग्री बढ़ोतरी के बाद के साथ 19 डिग्री के पार चला गया है.. स बीच कल से एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.. कई इलाकों में बादल छाएंगे, जबकि कई जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं..

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि होली से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.. 27 मार्च से फिर दो दिन हल्की  बारिश के आसार बन सकते है.. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है.. नारनौल में सबसे अधिक 37 डिग्री तापमान रहा। यहां सामान्य से 4.4 डिग्री तापमान ज्यादा दर्ज किया गया। मेवात में पारा 33.3 डिग्री रहा.. हिसार में 33.7 डिग्री दर्ज किया गया.. रात का पारा भी तेजी से बढ़ रहा है.. सिरसा में 19.6 डिग्री दर्ज किया गया है। रात के तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.. अभी 20 जिलों का तापमान 30 डिग्री पार है। यमुनानगर और अंबाला में तापमान 30 से कम है..

*चजानें आगे कैसा रहेगा मौसम*

बताया जा रहा है कि 25 मार्च तक मौसम में बदलाव रहने की संभावना है.. यह बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से देखने को मिलेगा.. सूबे में 24 मार्च को ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं.. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी हो सकती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ओलंपिक में दम दिखाएंगी शाहाबाद की तीन बेटियां, रानी रामपाल संग तैयार

Voice of Panipat

पानीपत की फैक्ट्री से करते थे धागा चोरी, धर दबोचा पुलिस ने

Voice of Panipat

हरियाणा में खुले स्‍कूल, जानें क्‍या हैं Guidelines

Voice of Panipat