20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest News

रेलवे यात्रियों को मिलेगी सुविधा, जनरल कोच के साथ चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- होली के नजदीक आते ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया है ताकि यात्रियों को वेटिंग की जगह कंफर्म टिकट मिल सके। वहीं जरनल क्षेणी के यात्री भी इन ट्रेनों में सफर कर पाएंगे। रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों में जनरल कोच सुविधा को शुरु करने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा संचालित स्पेशल ट्रेन अलग-अलग रुट पर चलेगी।

चंडीगढ़-गोरखपुर आरक्षित स्पेशल ट्रेन नंबर 04518 चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से प्रत्येक वीरवार को 10 व 17 मार्च को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04517 गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 11 व 18 मार्च को चलेगी। अमृतसर-बनमनखी स्पेशल ट्रेन नंबर 04078 अमृतसर से 9, 13, 17 व 21 मार्च को चलेगी। ट्रेन नंबर 04077 बनमनखी से 11, 15, 19 व 23 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी। ट्रेन नंबर 04530 बङ्क्षठडा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार व बुधवार को और ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी प्रत्येक सोमवार व वीरवार को चलेगी। बङ्क्षठडा से ट्रेन का संचालन 13 से 20 मार्च तक और वाराणसी से 14 से 21 मार्च तक चलेगी। इस ट्रेन में जनरल कोच लगे होंगे। वहीं माता वैष्णो देवी जाने वाले जरनल श्रेणी के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। ट्रेन नंबर 04672 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक रविवार और ट्रेन नंबर 04671 नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 13 और 20 मार्च के बीच और नई दिल्ली से 14 और 21 मार्च को चलेगी।

अमृतसर-पटना एसी स्पेशल ट्रेन नंबर 04076 अमृतसर रेलवे स्टेशन से 13,14, 18 व 19 मार्च को और ट्रेन नंबर 04075 पटना से 16, 17, 21 व 22 मार्च को चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस-उधमपुर एसी स्पेशल ट्रेन नंबर 04503 आनंद विहार टर्मिनस से सप्ताह के दो दिन सोमवार और वीरवार को और ट्रेन नंबर 04504 उधमपुर से मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन का संचालन आनंद विहार टर्मिनस से 10 से 21 मार्च तक और उधमपुर से 11 से 22 मार्च तक होगा। उक्त दोनों ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गांवों में कृषि भूमि की रजिस्ट्रियों के लिए आज से व शहरी क्षेत्र के लिए 17 से ई-अपॉइंटमेंट

Voice of Panipat

पानीपत में सासंद के भाई का एक्सीडेंट, सोनीपत से ड्यूटी कर लौट रहे, हाईवे पर गाड़ी से टकराकर 3 बार पलटी कार

Voice of Panipat

खुदाई करके पाइपलाइन से चुराते थे कच्चा डीजल, पुलिस के हाथ लगे 3 चोर

Voice of Panipat