October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आरएएफ ने पानीपत शहरवासियों को दिया भयमुक्त व पुख्ता सुरक्षा वातावरण का भरोसा, निकाला फ्लैग

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- 26 सितंबर को ए/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा सुनील कुमार (उप कमाण्डेंट) के नेतृत्व में परिचित अभ्यास के क्रम में चौथे दिन पुलिस थाना सैक्टर 13/17, तहसील कैम्प व थाना सदर के थाना प्रभारी से मुलाकात की और थाना क्षेत्रों के संबंध में विभिन्न अहम जानकारियां हासिल की। इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की टीम और पुलिस ने साथ मिलकर थाना तहसील कैम्प, थाना सदर व थाना सेक्टर 13/17 के अंतर्गत अंसल सिटी, 13/17 चौराहा, यमुना एनकलेव, जीटी रोड, बरसत रोड, भैसवाल मोड, बबौल, बराना, पल्हेडी, गढ़ सरनाइ क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया व थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की गई। इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके अलावा आमजन से भविष्य में संभावित दंगों के बारे में व अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।

सुनील कुमार (उप कमाण्डेंट ) ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना, जनता में वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ाना व जनता को भयमुक्त करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, लोगों का मनोबल बढ़ाने एवं क्षेत्र में नागरिकों को कर्तव्यों को निर्वाह करने के लिए प्रेरित करना है। इस अभ्यास के दौरान 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक छविराम यादव, निरीक्षक धनराज यादव,निरीक्षक रणसिंह यादव,निरीक्षक देवकरन मीना, निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, पुलिस थाना सेक्टर 13/17 थाना प्रभारी निरीक्षक जगजीत सिंह, तहसील कैम्प थाना प्रभारी निरीक्षक फुल कुमार व सदर थाना प्रभारी निरीक्षक रामनिवास व 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स  के जवान तथा थाने की पुलिस की टीमों ने भाग लिया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर लिया फैसला, अब नही करेगे पान-मसाले का विज्ञापन

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत ट्रक ड्राइवरों को नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी देकर जागरूक किया

Voice of Panipat

करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के कार्यालय का स्थानीय लघु सचिवालय में शुभारम्भ

Voice of Panipat