33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

प्रा# ईवेट पार्ट में भरी थी हवा, कन्हैया का आरोपी गिरफ्तार, पानीपत का मामला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-1 पुलिस टीम ने पसीना रोड पर एमएस स्पिनिंग मील में प्रेशर पाइप से श्रमिक कन्हैया के प्राइवेट पार्ट में हवा भर हत्या करने के आरोपी को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सिवाह बस स्टैड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव रैपालपुर जिला कानपुर हाल पसीना रोड निवासी विजय उर्फ सिद्धू के रूप में हुई है। CIA-1 प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी विजय उर्फ सिद्धू ने वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि स्पिनिंग मील में प्रेशर पाइप से रूई साफ करते समय कन्हैया तंग करने के साथ उसकी बेइज्जती करता था। इसकी वह मन ही मन में कन्हैया से रंजिश रखने लगा। 26 अप्रैल की शाम काम करने के बाद वह शरीर पर लगी रूई को प्रेशर पाइप से साफ कर रहा था। कन्हैया वहा आया तो उसने उसके प्राईवेट पार्ट में पाइप से हवा भर दी, और भीड़ को इक्कठी होते देख मौके से भाग गया था। बाद में इलाज के दौरान कन्हैया की मौत हो गई थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी विजय उर्फ सिद्धू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

‘यह है मामला’
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में हिमांशु पुत्र भूपनारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मूल रूप से यूपी के कानपुर जिले के रैपालपुर गांव का रहने वाला है। हाल में वह पसीना कला रोड पर रह रहा है और एमएस स्पिनिंग मील में काम करता है। उसका भाई कन्हैया भी इसी मील में काम करता था। गांव का ही सिद्धू भी उनके साथ काम करता था। 26 अप्रैल को वह शाम करीब 7:55 बजे मशीन पर काम कर रहा था, और कन्हैया व सिद्धू अपने शरीर पर लगी रूई को प्रेशर पाइप से साफ कर रहे थे। सिद्धू ने जांन से मारने की नीयत से प्रेशर पाइप से कन्हैया के प्राईवेट पार्ट हवा भर दी। भाई कन्हैया को वह इलाज के लिए सिवाह स्थित एक नीजी अस्पताल में ले गया। जहां इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। हिमांशु ने शिकायत में बताया था कि घटना के समय फैक्टरी मालिक अनिल और सेफ्टी इंचार्ज अवधेश भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन किसी ने सिद्धू से कन्हैया को नहीं बचाया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में हिमांशु की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA ग्रुप-D भर्ती EXAM का शेड्यूल जारी, 21-22 अक्टूबर को 2 सत्र में परीक्षा

Voice of Panipat

क्या आप कमर के दर्द से परेशान है, तो जानें कैसे रख सकते है अपना स्पाइन का ख्याल

Voice of Panipat

HARYANA:- मनोहर लाल खट्टर ने बिजली मंत्री का पद भार संभाला

Voice of Panipat