October 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा मे महिला कांस्टेंबल (GD) का PST शेडयूल जारी, 2 शिफ्टों में कल से होगा शुरू

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में महिला कांस्टेबल के 1000 पदों के लिए फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) का शेड्यूल जारी कर दिया है.. पीएसटी 13 अगस्त यानी कल से शुरू होगा.. आयोग ने इस नोटिस में उन अभ्यर्थियों की लिस्ट है, जिन्होंने शारीरिक माप परीक्षण (PST) में अर्हता प्राप्त की है.. आयोग की तरफ से बताया गया है अभ्यर्थी पीएसटी के लिए प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://admitcardpst0106.hryssc.com लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.. आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि हालांकि सूची तैयार करने में काफी सावधानी बरती गई है, लेकिन अनजाने में तकनीकी त्रुटि से इंकार नहीं किया जा सकता.. आयोग इसका अधिकार सुरक्षित रखता है..

*ये रहेगा PST का शेड्यूल*

 आयोग के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 13 अगस्त को सुबह 9 बजे PST शुरू होगा.. थर्ड शिफ्ट में 4743 से 594826 रजिस्ट्रेशन के अभ्यर्थी शामिल होंगे.. 9.30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी की एंट्री नहीं होगी..4th शिफ्ट की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी.. इसमें 595092 से 1839942 रजिस्ट्रेशन वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। 11 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BIKE चोरी करने वाला आरोपी काबू, चोरी की BIKE भी बरामद

Voice of Panipat

बुजुर्ग दंपत्ति के हत्याकांड का हुआ खुलासा, पुलिस ने जुटाए कई सबूत

Voice of Panipat

PANIPAT में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 4.5 प्रतिशत हुआ पॉजिटिव रेट, पढिए

Voice of Panipat