26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA में खड़े ट्रॉले में घुसी प्राइवेट बस, 27 यात्री घायल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के जींद से बहुत ही दुखद मामला सामने आया है.. जींद में में प्राइवेट बस सड़क पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई.. और मौके पर ही ड्राइवर की मौत हो गई.. हादसे में कई सवारियां भी घायल हुए.. कुछ सवारियों की हालत गंभीर होने के कारण रोहतक के PGI  में रेफर कर दिया गया.. जानकारी के मुताबिक ये हादसा नेशनल हाईवे के 152 डी पर हुआ.. ये डबल डेकर बस जयपुर से लुधियाना जा रही थी.. इसमें कुल 52 यात्री सवार थे, जो अलग-अलग जगहों पर जा रहे थे.. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.. सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.. मृतक ड्राइवर के शव को जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ​भिजवाया..

*हादसे के वक्त सभी सवारियां सो रही थी*

 सवारियों के मुताबिक ये बस रात को 10 बजे जयपुर से चली थी.. लगभग सभी सवारिया बस में सो रही थी.. बस की स्पीड ज्यादा थी.. सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब बस किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर पाया। इससे बस की सड़क पर खड़े ट्रॉले से टक्कर हो गई.. जैसे ही बस ट्रॉले से टकराई तो चीख पुकार मच गई..

ड्राइवर की गर्दन कट गई.. जिससे उसकी मौत हो गई.. वहीं 27 यात्री घायल हो गए.. जिनमें 8 महिलाएं हैं.. 17 घायल सवारियों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.. यात्रियों ने ही डायल 112 पर फोन किया.. सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची.. पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर ड्राइवर के शव को बस से बाहर निकलवाया, जबकि घायलों को अस्पताल भिजवाया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में एक युवती ने 1 साल में 7 युवकों पर अलग-अलग थानों में कराया केस दर्ज

Voice of Panipat

फोन झपटमारी करने वाले आरोपी से वारदात मे प्रयोग BIKE बरामद

Voice of Panipat

डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने कृतिका नांदल को किया सम्मानित

Voice of Panipat