September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ऐसे करें CBSE BOARD की तैयारी, मिलेंगे बेहतर अंक

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- सीबीएसई बोर्ड दसवीं (CBSE BOARD 10th) और बारहवीं (12th) स्टूडेंट्स (Students) के लिए यह समय काफी अहम है.. क्योंकि अब वार्षिक परीक्षाओं के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है.. फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं.. ऐसे में उनके पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है.. इसी क्रम में आज, स्टूडेंट्स (Students) की मदद के लिए कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.. जिनको फॉलो करके स्टूडेंट्स एग्जाम (Students Exam) में बेहतर अंक पाने में मदद मिल सकती है.. सबसे पहली बात तो यह है कि स्टूडेंट्स (Students) का ध्यान रखें कि वे अभी से एक टाइम टेबल (Time table) बना लें.. वे स्कूल और कोचिंग के अलावा अपना सेल्फ स्टडी का प्लान बना लें.. दिन भर में आप कितने घंटे पढ़ेंगे.. इस बात की पूरी रुपरेखा तैयार कर लें..

टाइम टेबल तैयार करें:- बोर्ड परीक्षा (Board exam) में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स टाइममैनेजमेंट (Students Time Management) का खास ध्यान रखें.. इसका मतलब यह है कि दिन में कितने घंटे आप किस सब्जेक्ट को देने वाले हैं.. इन सभी चीजों का टाइमटेबल बनाएं और उसके अनुसार ही पढ़ाई करें। इससे यह होगा कि आप सभी सब्जेक्ट पर बराबर ध्यान रख सकेंगे..

आंसर लिखने का अभ्यास करें:-परीक्षार्थी कोशिश करें तो किसी भी एक विषय के अहम टॉपिक्स से जुड़े प्रश्नों का उत्तर लिखने की प्रैक्टिस करें.. इससे आपकी आंसर लिखने की अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी.. साथ ही यह एग्जाम में उत्तर लिखने में बेहतर मदद करेगी.. 

आंसर लिखने का अभ्यास करें:- परीक्षार्थी कोशिश करें तो किसी भी एक विषय के अहम टॉपिक्स से जुड़े प्रश्नों का उत्तर लिखने की प्रैक्टिस करें.. इससे आपकी आंसर लिखने की अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी..साथ ही यह एग्जाम में उत्तर लिखने में बेहतर मदद करेगी..

सैंपल पेपर से करें प्रैक्टिस:- स्टूडेंट्स तैयारी करने के लिए सैंपल पेपर की मदद ले सकते हैं.. हर दिन पेपर को सॉल्व करें.. इससे भी आपकी तैयारी को धार मिलेगी और एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- शराब और बीयर के बढ़े दाम, जानें नए रेट

Voice of Panipat

CBSE ने जारी किया 10वीं -12वीं Revalution परीक्षा का रिजल्ट

Voice of Panipat

खिलाड़ियों के लिए निकली आर्मी में विशेष भर्ती

Voice of Panipat