वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम शुरू हो गया है। बैरिकेड हटने के बाद गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्त रास्ता खुल सकता है, फिलहाल इस सड़क पर कृषि कानूनों की वापसी को लेकर महीनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है। फिलहाल सिर्फ बैरिकेड हटे रहे हैं, प्रदर्शनकारी किसान अभी वहीं डटे है।
जानकारी मिली है कि गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने सबसे पहले कंटीले तार हटाने शुरू किए हैं। इससे पहले टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटानी शुरू की गई थी। दिल्ली की सीमा के नजदीक गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को पुलिस ने हटाया है।
अभी तक भले किसान धरना देकर बैठे है…लेकिन अभी तक सड़के बंद करने के आरोप पुलिस पर ही लगते आए है,,,
TEAM VOICE OF PANIPAT