वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया… जब वहां प्लेटफॉर्म पर दो लावारिस बैग पड़े हुए मिले.. जीआरपी थाना प्रभारी ने टीम सहित चेकिंग के दौरान उक्त बैगों को देखा था। जिन्होंने बहुत सावधानी से बैग खोले.. जिन्हें चेक किया, तो अंदर से 11 किलो मादक पदार्थ गांजा पत्ती बरामद हुई.. पुलिस ने मौके पर बैग के मालिक का पता लगाने की कोशिश की.. लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली.. पुलिस के जांच से यह भी सामने आया.. कि अज्ञात आरोपी ने किसी अज्ञात ट्रेन से उक्त मादक पदार्थ को तस्करी की नीयत से पानीपत रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया है.. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
जानकारी देते हुए SHO ने बताया की वह रेलवे स्टेशन पर अपनी टीम के साथ चेकिंग गश्त पर थे.. दोपहर करीब 2 बजे चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म 2-3 के दक्षिणी सिरा दिल्ली एंड की तरफ पहुंचे तो पत्थर बैंच पर दो बैग लावारिस पड़े दिखे.. रेलगाड़ी के इंतजार में खड़े हुए यात्रियों से पुलिसकर्मियों ने बैगों के मालिक के बारे में पूछा, तो कोई जानकारी हासिल नहीं हुई.. इसके बाद पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर ही सावधानी पूर्वक चेन खोल कर चेक किया तो दोनों बैगों के अंदर सफेद पॉलीथिन में नशीला पदार्थ मिला.. पुलिसकर्मियों को बैग के अंदर से 9.400 किलोग्राम गांजा पत्ती मिला.. दूसरे बैग में 1.700 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई.. पुलिस ने मौके पर बैग के मालिक का पता लगाने की कोशिश की.. लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली.. पुलिस के जांच से यह भी सामने आया.. कि अज्ञात आरोपी ने किसी अज्ञात ट्रेन से उक्त मादक पदार्थ को तस्करी की नीयत से पानीपत रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया है.. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT