20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत के रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिले 2 लावारिस बैग

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया… जब वहां प्लेटफॉर्म पर दो लावारिस बैग पड़े हुए मिले.. जीआरपी थाना प्रभारी ने टीम सहित चेकिंग के दौरान उक्त बैगों को देखा था। जिन्होंने बहुत सावधानी से बैग खोले.. जिन्हें चेक किया, तो अंदर से 11 किलो मादक पदार्थ गांजा पत्ती बरामद हुई.. पुलिस ने मौके पर बैग के मालिक का पता लगाने की कोशिश की.. लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली.. पुलिस के जांच से यह भी सामने आया.. कि अज्ञात आरोपी ने किसी अज्ञात ट्रेन से उक्त मादक पदार्थ को तस्करी की नीयत से पानीपत रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया है.. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

जानकारी देते हुए SHO ने बताया की वह रेलवे स्टेशन पर अपनी टीम के साथ चेकिंग गश्त पर थे.. दोपहर करीब 2 बजे चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म 2-3 के दक्षिणी सिरा दिल्ली एंड की तरफ पहुंचे तो पत्थर बैंच पर दो बैग लावारिस पड़े दिखे.. रेलगाड़ी के इंतजार में खड़े हुए यात्रियों से पुलिसकर्मियों ने बैगों के मालिक के बारे में पूछा, तो कोई जानकारी हासिल नहीं हुई.. इसके बाद पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर ही सावधानी पूर्वक चेन खोल कर चेक किया तो दोनों बैगों के अंदर सफेद पॉलीथिन में नशीला पदार्थ मिला.. पुलिसकर्मियों को बैग के अंदर से 9.400 किलोग्राम गांजा पत्ती मिला.. दूसरे बैग में 1.700 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई.. पुलिस ने मौके पर बैग के मालिक का पता लगाने की कोशिश की.. लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली.. पुलिस के जांच से यह भी सामने आया.. कि अज्ञात आरोपी ने किसी अज्ञात ट्रेन से उक्त मादक पदार्थ को तस्करी की नीयत से पानीपत रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया है.. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

26 जनवरी को लेकर पानीपत पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Voice of Panipat

कुछ सेकेंड में बिना OTP मांगे की ठगी, खाते से उडाए 50 हजार

Voice of Panipat

PANIPAT:- चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू, सोने, चांदी के जैवर बरामद

Voice of Panipat