January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWS

निवर्तमान सरपंच के देवर की हत्या करने वाले 2 आरोपी लगे पुलिस के हाथ, चाकू मारकर की थी हत्या

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत के गांव आसन का है जहां के निवर्तमान सरपंच ममता के देवर सुनील की खेत में चाकुओं से गोदकर हत्या करने के मामले में मतलौडा थाना पुलिस ने संदीप पुत्र रमेश और गांव के ही दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया गया। मतलौडा थाना पुलिस ने दोनों को सीआईए टू के हवाले कर दिया है। अब इस मामले की पूरी जांच सीआईए टू को सौंप दी गई है।

पूरे मामले की बात करें तो बता दें कि गांव आसन कलां निवासी सरपंच पति वीर सिंह की पत्नी नीलम 2015 में गांव की सरपंच बनी थीं। 2021 फरवरी में उनका कार्यकाल खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की। वे चुनाव की तैयारियों में जुटे थीं। इसी बात पर गांव में रमेश के बेटे संदीप और विकास के साथ ही उनके दोस्त दीपक, अजय और मोहित रंजिश रखते थे। खेत में गेहूं बुआई करने के दौरान वीर सिंह, उसका छोटा भाई सचिन और चचेरा भाई सुनील भी था। 

सुनील दुकान से सामान लेने बाइक पर गया था। रास्ते में उसको ट्रैक्टर पर आते दीपक और मोहित मिले। वे उनके खेत के पास टैंकर से गंदा पानी डाल रहे थे। सुनील ने उन्हें टोका तो दीपक ने सुनील की बाइक में ट्रैक्टर से टक्कर मार दी और कॉल कर विकास, संदीप, अजय, रोहित और विनोद को बुला लिया था। सुनील का शोर सुनकर वह भी मौके पर पहुंचे थे। विकास, संदीप, दीपक, रोहित, व अजय ने सुनील के पेट में कई बार चाकू मार दिया था। उसे बचाने के प्रयास में उन पर और भाई सचिन के पेट और हाथ में चाकू मारा था। पड़ोसी सुदर्शन और शीशपाल ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर दिया गया था। इसमें सुनील की मौत हो गई थी। मतलौडा थाना पुलिस ने उन्हें दो आरोपियों को सौंपा है। दोनों को छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इनसे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ होगी। हत्या में प्रयुक्त चाकू व गंडासी बरामद की जाएगी। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारत बंद के चलते रोडवेज सेवा बंद, बाजार खुले, जीटी रोड सुनसान,पढिए.

Voice of Panipat

जानिए 19 अगस्त को कहां-कहां BANK रहेंगे बंद ?

Voice of Panipat

पानीपत में पति को उसकी भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा पत्नी ने उसके बाद…

Voice of Panipat