वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 951 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी मामले में और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी बलकार निवासी मानसा पंजाब को उसके गांव से व ट्रक ड्राइवर नईम को सेक्टर 25 में ट्रक युनियन से गिरफ्तार किया। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 22 फरवरी को सनौली खुर्द अनाज मंडी में खड़े बंद बाडी ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रजी शराब बरामद की थी। ट्रक से 951 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरीयल ब्लू, मैकडॉवल्स व रॉयल एसी बरामद हुई थी। आरोपियों ने अवैध शराब को कंटेनर में मुंगफली की बोरी व कट्टो के पीछे छुपाकर रखा था। थाना सनौली में एक्साइज एक्ट व आईपीसी की धारा 420, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने जांच करते हुए ट्रक मालिक सनौली निवासी आरोपी सुदामा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने उक्त ट्रक बैंक से लोन करवा खरीदा था। ट्रक पर करीब 40 लाख रूपये बैंक लोन था। उसने कुछ महीने पहले पंजाब के मानसा के किशनगढ निवासी बलकार पुत्र दर्शन सिंह से ट्रक का सौदा कर उससे 1.70लाख रूपये लेकर ट्रक बलकार को दे दिया था। ट्रक की बाकी किश्ते बलकार को भरनी थी। बलकार ने ट्रक को आगे बेच दिया।
*ट्रक में लोढ़ अवैध शराब बारे भनक लगी तो ड्राइवर से ट्रक ले लिया*
आरोपी सुदामा ने 22 फरवरी को जीटी रोड पर झट्टीपुर के पास ट्रक दिखा तो उसने ट्रक को रूकवा लिया। ड्राइवर से बात करने पर आरोपी सुदामा को पता चल गया की ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब लोढ है। अवैध शराब चंडीगढ़ से लोढ कर बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही है। आरोपी सुदामा के मन में लालच आ गया और उसने ड्राइवर से ट्रक लेकर सनौली खुर्द अनाज मंडी में खड़ा कर दिया। जहा पर पुलिस ने ट्रक का अवैध शराब सहित पकड़ लिया। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने आरोपी सुदामा को माननीय न्यायालय में पेश कर वहा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने वीरवार देर शाम आरोपी बलकार को पंजाब के मानसा के किशनगढ़ से व आरोपी ड्राइवर नईम को पानीपत सेक्टर 25 में ट्रक युनियन से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी बलकार ने बताया कि उसने उक्त ट्रक सुदाम से लेकर हरियाणा में शराब तस्कर को बेच दिया था।
आरोपी ट्रक ड्राइवर नइम ने पूछताछ में बताया वह मालिक के कहने पर उक्त ट्रक में चंडीगढ़ से अवैध शराब लोढ़ कर बिहार में तस्करी के लिए लेकर जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इससे पहले वर्ष 2021 में बिहार में शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है। उक्त मामले में आरोपी सुदामा एक साल बिहार जेल में रहने के बाद बेल पर जेल से बाहर आया था। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार को माननीय न्यायालय (कोर्ट) में पेश किया जहा से आरोपी सुदामा व बलकार को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी नईम को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी नईम से नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी
TEAM VOICE OF PANIPAT