December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

PANIPAT:- पुलिस ने ई रिक्शा चालक से मारपीट कर मोबाइल छीनने के 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, जीटी रोड पर समालखा के नजदीक भोडवाल माजरी मोड़ पर ई रिक्शा चालक से मारपीट कर मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सीआईए वन टीम ने समालखा में हथवाला मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विनीत उर्फ बादल पुत्र लाभगिरी व अजय पुत्र उमेद निवासी दतोली गन्नौर के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपी विनीत हरिद्वार कावड़ लेने गया तब उसने अपना मोबाइल फोन बेच दिया था। कावड़ लाने के बाद घर वालों को मोबाइल फोन दिखाने के लिए उसने साथी आरोपी अजय के साथ मिलकर 16 जुलाई को मोबाइल छीनने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए वन पुलिस टीम को वीरवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की सदिग्ध किस्म के दो युवक हथवाला मोड़ पर एक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान विनीत उर्फ बादल पुत्र लभगिरी व अजय पुत्र उमेद निवासी दतोली गन्नौर के रूप में बताई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त बाइक पर सवार होकर तीन दिन पहले भोडवाल माजरी मोड़ पर एक ई रिक्शा चालक से मारपीट कर मोबाइल फोन छीनने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना समालखा में संजय निवासी भोडवाल माजरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

थाना समालखा में संजय पुत्र अरूण निवासी भोडवाल माजरी ने शिकायत देकर बताया था कि वह ई रिक्शा चलाता है। 16 जुलाई की देर शाम करीब 8:15 बजे वह समालखा से घर आ रहा था। वह जब भोडवाल माजरी मोड़ पर पहुंचा तो चार अज्ञात युवक दो बाइकों पर सवार होकर आए और उसकी ई रिक्शा के पास बाइक रोक कर चुलकाना का रास्ता पूछने लगे। दोनों बाइक से तीन युवक उतर कर और उसकी बाजू पकड़ कर ई रिक्शा पर बधे झोले से उसका मोबाइल फोन निकाल कर बाइक सहित आरोपी समालखा की तरफ भाग गए। उसने बाइक पर लिफट लेकर काफी देर तक पीछा भी किया परंतु आरोपी भागने में कामयाब हो गए। मोबाइल के कवर में 5 हजार रूपए भी थे। शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

KURUKSHETRA-में CM द्वारा 115 करोड़ में तैयार होगा सिख संग्रहालय

Voice of Panipat

पेरिस ओलिंपिक में आज 3 हरियाणवी दिखाएंगे दबदबा, नीरज चोपड़ा खेलेंगे क्वालिफिकेशन गेम

Voice of Panipat

HARYANA के 30 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat