29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

जहरीली शराब ने छीन ली 11 जिंदगी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है..जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.. यमुनानगर में 9 लोगों की मौत हुई  है तो वहीं,  अंबाला में दो लोगों की मौत हुई.. आपको बता दे कि अंबाला के एक गांव धनौरा में नकली शराब फैक्ट्री से निकली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई.. यह दोनों मजदूर नकली शराब फैक्ट्री में काम करते थे..  इनकी पहचान शिवम उर्फ लोकेश और दीपक निवासी गांव कुरथल थाना बुढाणा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो बराड़ा थाना क्षेत्र में किराये पर रह रहे थे.. आरोपित अंकित ने इन दोनो को किराये पर कमरा लेकर दिया था.. और फैक्ट्री में शराब पैकिंग और रेपर लगाने का काम करले थे पुलिस ने मूलचंद निवाली गांव कुरथल थाना बुढाणा मुज्फरनगर उत्तर प्रदेश की शिकायत पर मामला दर्ज करके कारवाई शूरू कर दी है..

उल्लेखनीय है कि गांव धनौरा में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ मुलाना पुलिस ने किया था.. बुधवार देर रात आइजी, एसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.. इस मामले में ठेकेदार समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है..

फोरेंसिक टीम ने पांच चिताओं की अस्थियां ली.. फोरेंसिक टीम भी वीरवार को गांव मंडेबरी के श्मशान घाट में पहुंची.. यहां से पांच चिताओं की राख से अस्थियां ली गईं.. दूसरी तरफ गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच.. डॉक्टरों व आशा वर्करों की टीम ने घरों में जाकर लोगों की जांच की। अस्पताल में भर्ती लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भिजवाए गए हैं..

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने जैन नगर, जोडिया, मंडेबर, फर्कपुर, औरंगाबाद, हरनौल, कैंप चौक के ठेकों से 12 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.. जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त (डीईटीसी) सरोज का कहना है कि जिस शराब से मौत हुई है.. वह नवंबर 2021 का मार्का की है। यह शराब हमारे किसी भी ठेके पर नहीं है..

आबकारी विभाग के कलेक्टर आशुतोष राजन जांच के लिए मंडेबरी गांव पहुंचे.. पुलिस ने भी सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं.. पुलिस ने फूंसगढ़ के शराब ठेका को सील करा दिया है.. यह ठेका जोन नंबर 50 में है.. इसका लाइसेंस महेंद्र सिंह के नाम पर है.. पुलिस ने ठेके के पास मिली एक गाड़ी भी कब्जे में ले ली है..

पोस्टमार्टम करने वाले बोर्ड में शामिल फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. जैनेश सैनी व डॉ. कार्तिक गोंदवाल ने बताया कि मृतक विशाल का बिसरा केमिकल जांच के लिए मधुबन लैब में भिजवाया गया है.. इसके अलावा उसके शरीर से नमूने व कपड़ों को फोरेंसिक लैब मधुबन में भेजा गया है.. विशाल का शरीर नीला हो चुका था.. उसके फेफड़ों में सूजन थी.. यह तभी होता है जब शरीर में जहरीला पदार्थ हो। शराब में इथेनोल होता है यदि उसमें मीथोलेन मिल जाए तो जहरीली हो जाती है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

युवक पर किया जानलेवा हमला, फिर अधमरा छोड़कर बदमाश हुए फरार, केस दर्ज

Voice of Panipat

भारी बारिश के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, गोरीकुंड हाईवे भी बंद

Voice of Panipat

HARYANA:- कांग्रेस कल से शुरू करेंगे विधानसभा की तैयारी

Voice of Panipat