वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर एक बार फिर से हमला करने की कोशिश को मुबई पुलिस ने नाकाम कर दिया.. नवी मुबई पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.. गिरफ्तार किए गए आरोपियों कि पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है..
इन चारों आरोपियों के पनवेल स्थित सलमान खान के फार्म हाउस और कई शूटिंग स्थलों की रेकी की थी.. आरोपियों का मकसद सलमान खान की कार पर हमला करने का था। इसके लिए उन्होंने पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने की योजना बनाई थी, जिसमें AK-47 सहित अन्य घातक हथियार शामिल थे। पुलिस की तफ्तीश के दौरान आरोपियों के मोबाइल से कई महत्वपूर्ण वीडियो और साक्ष्य बरामद हुए हैं.. इन वीडियोज में आरोपियों द्वारा की गई रेकी और हमले की योजना के सबूत मिले हैं… पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सलमान खान पर फायरिंग करने का स्पष्ट आदेश दिया गया था..
इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के चलते एक बड़ी साजिश को नाकाम किया जा सका है.. आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उनसे आगे की पूछताछ जारी है.. सलमान खान की सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है.. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान और उनके परिवार को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को सख्ती से रोका जाएगा…
TEAM VOICE OF PANIPAT